माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे… विधानसभा में बाबा योगी आदित्यानाथ द्वारा कही गई इस बात का प्रदेश में बखूबी पालन किया जा रहा है। इस कड़ी में पुलिस प्रशासन और बाबा का बुलडोजर एक्शन मोड में हैं। ताजा मामला एटा से है, जहां शराब माफियाओं के काले कारनामों को बुलडोजर के रौंद दिया गया। न्यायालय के आदेश पर थाना मिरहची पुलिस ने 4 लाख 90 हजार की अवैध अंग्रेजी, देशी शराब को बुल्डोजर से गड्ढा खुदवा कर नष्ट कर दिया।
बता दें कि एटा एसएसपी उदयशंकर सिंह के निर्देश पर बरामद की गई भारी मात्रा में अवैध देशी व अंग्रेजी शराब को जेसीबी से गड्ढा खुदवा कर विनष्टीकरण कराया गया है।
न्यायालय के आदेश प्राप्त कर एटा सदर तहसीदार चन्द्रप्रकाश व सीओ सदर सुनील कुमार त्यागी व आवकारी अधिकारी की उपस्थिति में 16 भिन्न-भिन्न मुकदमों में 490000 रुपए कीमत की कुल 70 पेटी अंग्रजी शराब व 203 लीटर अवैध शराब को गड्डे में दबाकर नष्ट कर दिया गया।