RSS के सर संघचालक मोहन भागवत का जुलाई में पाँच दिल का काशी प्रांत प्रवास प्रस्तावित है। वह अपने प्रवास के दौरान मोहन भागवत काशी ग़ाज़ीपुर मिर्ज़ापुर के दौरे पर भी रहेंगे। इन दौरान सर संघ चालक मोहन भागवत काशी प्रांत के कई प्रमुख मुद्राओं के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व साथ बैठक भी करेंगे।मिशन 2024 के लिए अब भी भाजपा के साथ साथ सरकार और साल भी एक्टिव मूड में नज़र आने लगी है
18 जुलाई को काशी पहुंचेंगे मोहन भागवत
19 जुलाई को ग़ाज़ीपुर के जघन्य स्थित हठी या राम मठ जाएंगे मोहन भागवत
20 जुलाई को मिर्ज़ापुर के चुनार स्थित स्वामी अड़गडानन्द के आश्रम जाएंगे मोहन भागवत
21 जुलाई को मिर्ज़ापुर में देवरहा बाबा के आश्रम जाएंगे मोहन भागवत
22 जुलाई को रूद्राक्ष का नेशनल सेंटर में प्रमुख मंदिरों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक
अगर जानकारों की मानें तो उस टाइम मोहन भागवत का विभिन्न वर्गों के बीच समाज के हर तबके के साथ भी बीच बीच में होने वाला या आम प्रवास बताया जा रहा है , मगर राजनीतिक जानकारों की मानें तो मिशन 2024 आगामी लोकसभा चुनाव से जोड़कर इस प्रवास को देखा जा रहा है माना जाता है कि शताब्दी वर्ष के साथ साथ चुनावी वर्ष में संघ ने अपनी गतिविधियां तेज करते हुए सरकार संगठन आसान तीनों मिलकर उत्तरप्रदेश में में 80 का जो वादा किया है उसको पूरा करने की कोशिश में जुट गए हैं।