नई दिल्ली: श्रद्धा हत्या कांड के बाद एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है. फिर जंगल में सूटकेस में इंसानी टुकड़े मिले हैं. यह सूटकेस राजधानी दिल्ली के नजदीक फरीदाबाद (Faridabad) के जंगल में मिला है. बताया जा रहा है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मानव अवशेष काफी पुराने लग रहे हैं. करीब 1 महीने से ज्यादा का समय हो गया है. इसलिए यह बता पाना मुश्किल है कि शव महिला का है या पुरुष का है. बॉडी के टुकड़े बैग में भरे मिले हैं.
फरीदाबाद के अरावली जंगल में एक सूटकेस में मानव के टुकड़े मिलने के बाद पुलिस और इलाके में हड़कंप मच गया है. इसकी सूचना मिलने के बाद फरीदाबाद पुलिस टीम के साथ-साथ क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने बताया कि बैग में महिला के कुछ कपड़े और सामान बरामाद किया गया है. काफी ज्यादा समय होने के वजह से बॉडी की पहचान करपाना मुश्किल है, फिलहाल इसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और यह रिपोर्ट में स्पष्ट होगा.
सूटकेस में इंसानी टुकड़े मिलने से हड़कंप
स्थानीय जिलों की पुलिस और दिल्ली पुलिस के साथ भी इस केस की जानकारी साझा कर दी गई है. ताकि पता चल सके कि मरने वाला व्यक्ति पुरुष था या महिला. इसके अलावा फरीदाबाद पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई महिला या पुरुष जिसे वह जानता है वह गायब है तो फरीदाबाद की सूरजकुंड पुलिस से तुरंत संपर्क करें. बताया जा रहा है कि फरीदाबाद के अरावली जंगलों से सूटकेस के अंदर इंसानी टुकड़े मिले हैं. एक राहगीर ने पुलिस को सूचना दी कि सूटकेस में मानव अवशेष हैं.
फॉरेंसिक एक्सपर्ट और क्राइम ब्रांच की टीम कर रही जांच
जिसके बाद अरावली के जंगलों में पुलिस के साथ-साथ फोरेंसिक एक्सपर्ट और क्राइम ब्रांच की टीमें भी पहुंचीं. इस मामले को लेकर DCP NIT नरेंद्र कादयान ने बताया कि सूटकेस में आधा मानव शरीर मिला है, जिसमें सिर अभी तक नहीं मिला है. यह बॉडी करीब डेढ़ से दो माह पुराना हो सकता है. इससे यह अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता कि यह मानव अवशेष किसी महिला का है या पुरुष का है. फिलहाल फॉरेंसिक टीमें इसकी जांच कर रही हैं.
इसे भी पढ़ें – Ayushi Murder Case: आरोपी पिता का कबूूलनामा, बताया कैसे सूटकेस में दिल्ली से मथुरा पहुंचा आयुषी का शव