Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
बेटे की मौत का डर दिखाकर,12 बीघा जमीन बिकवा दी, 61 लाख हड़पे

Amroha: बेटे की मौत का डर दिखाकर,12 बीघा जमीन बिकवा दी, 61 लाख हड़पे, धोखाधड़ी का हुआ एहसास, 14 लोगों पर दर्ज हुई FIR

उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में मुस्लिम महिलाओं ने अंधेरे में देवी का भेष बदलकर घर में शैतानी आत्मा का वास बताकर बेटे की मौत का डर दिखाकर पहले आरोपियों ने किसान की बारह बीघा जमीन बिकवा दी और बाद में 61 लाख रुपये हड़प लिए। 11 लाख रुपये की और मांग की गई तो किसान को धोखाधड़ी का एहसास हुआ। पीड़ित ने मामले की शिकायत एसपी से की। थाना नौगांवा सादात पुलिस ने चार महिलाओं समेत 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानिए क्या है पूरा मामला

आपको बता दें की अमरोहा जनपद के नौगांवा सादात थानाक्षेत्र के गांव कालाडाबरा में किसान चमन सिंह का परिवार रहता है। उनका आरोप है कि घर की परिस्थितियां कुछ दिन से बिगड़ी हुई थीं। जिस कारण एक साल के भीतर उनकी दो पत्नियों की मौत हो गई। जोगेंद्र नाम का एक बेटा है। घर में चार पशु भी मर चुके हैं। बिजनौर जनपद के शिवाला कलां थानाक्षेत्र के गांव इस्माइलपुर का रहने के रहने वाले सलीम का घर आना जाना था। तभी उसने बताया कि तुम्हारे घर में शैतानी आत्मा का वास हो चुका है। जिसे हटाने के लिए बिजनौर में रहने वाले बाबा (तांत्रिक) के पास चलना पड़ेगा और घर से शैतानी आत्मा का वास हटवा देंगे। लिहाजा दिसंबर 2022 में चमन सिंह सलीम के साथ तांत्रिक बाबा से मिलने पहुंच गए।

यहां तांत्रिक ने भी उन्हीं बातों को दौराईं जो चमन सिंह के साथ बीत चुकी है। उसने ये भी कहा कि यदि शैतानी आत्मा को नहीं हटवाया तो इकलौते बेटे की भी मृत्यु हो जाएगी। तभी आरोपियों ने कहा कि आत्मा का साया हटाने के लिए माता काली, पार्वती, हनुमान जी और भगवान शंकर प्रकट हो गए हैं। इसलिए सोने का त्रिशूल, माता काली के लिए सोने का छत्र, सोने का श्रंगार और एक सोने का नाग देने होंगे। यदि ये सम्मान नहीं दिया तो बेटे की मौत निश्चित है। बेटे की मौत के डर से कारण पीड़ित चमन सिंह ने तीन बार में अपनी 12 बीघा जमीन बेचकर 61 लाख रुपये आरोपियों को दे दिए। इसके बाद आरोपियों ने घर की जमीन बेचकर 11 लाख रुपये और मांगे तो चमन सिंह को धोखाधड़ी का एहसास हुआ। पीड़ित ने मामले की शिकायत एसपी आदित्य लांग्हे से की। सीओ सतीश चंद पांडेय ने बताया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत के आरोप में केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

नौगांवा सादात के बिलना गांव निवासी रहीश, फिरोज, जुबैद, जुनैद, नसीमा, नरगिस, रहमत खान, जमाल, गुलशन, बिजनौर जनपद के इस्माइलपुर के रहने वाले सलीम, धुंधली चांदपुर के रहने वाले जामिन, आश्मीन, मुरादाबाद से कांठ थानाक्षेत्र के शाहपुर निवासी फरियाद और साहीन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Exit mobile version