राजधानी दिल्ली के सीरसपुर इंडस्ट्रियल एरिया में आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक पेपर गोदाम में भीषण आग लगी। देखते ही देखते पूरे गोदाम को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। क्योंकि गोदाम में भारी मात्रा में कागज के रोल रखे हुए थे। जिसकी वजह से कुछ ही मिनटों में आग पूरे गोदाम में फैल गई। सिरस पुर इलाका जहां पतली और तंग गलियां है ऐसे में कई बार जब आग लगने की घटनाएं होती है तो दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गली नंबर 1 सरसपुर इंडस्ट्रियल एरिया में लगी आग कदमा कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता था। आसपास के लोगों ने दमकल विभाग को जानकारी दी जिसके बाद एक के बाद एक करीब 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और लगातार दमकल कर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।
वहीं तस्वीरों में देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आज कितनी भाषा है आग का गुबार और घुमा देख लोगों के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हुआ और अभी फिलहाल इंडस्ट्रियल एरिया में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है इन सब के बीच लगातार दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन अंदर भारी मात्रा में कागज के रोल होने की वजह से आग बार-बार विकराल रूप ले रही है।