दिल्ली के मुखर्जी नगर से नई अपडेट सामने आई है। आपको बता दें कि आज लगभग दोपहर 12:30 के करीब कोचिंग सेंटर में आग लग गई। जिसके कारण वहां पर मौजुद सभी छात्रों में हड़कंप मच गया और सभी छात्र चीखने-चील्लाने लगे। वहीं आनन-फानन में फायर ब्रिगेड और दिल्ली पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम 11 गाड़ियों और पुलिस वहा मौके पर पहुंचकर आग पर नियंत्रण करना शुरु कर दिया है।
स्थानीय लोग भी कर रहे है मदद
मिली जानकारी के अनुसार बिजली के मीटर में आग लगी थी। जिसकी वजह से पूरे कोचिंग सेंटर में धुआं-धुआं हो गया। अपनी जान बचाने के लिए छात्र खिड़की से कूदने लगे। जिस दौरान 4 छात्र घायल बताए जा रहे है। घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। फायर ब्रिगेड की टीम के साथ स्थानीय लोग भी छात्रों की वहां से नीचे उतरने में मदद कर रहे हैं।
कोचिंग सेंटर में भरा धुआं
वहीं कोचिंग सेंटर में आग लगने का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कोचिंग सेंटर से धुआं निकल रहा है और सभी छात्र रस्सी और तारों के सहारे नीचे उतर रहे है।
वहां मौजूद छात्रों ने बताया कि फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबु पाने में लगी है। वहीं अभी भी कुछ छात्र कोचिंग सेंटर में फंसे हुए हैं। उनको बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
4 छात्र हुए घायल
फायर ब्रिगेड और पुलिस के अनुसार बिजली के मीटर में आग लगी थी, हालांकि आग ज्यादा बड़ी नहीं थी। लेकिन ज्यादा धुंआ उठने की वजह से छात्र घबरा गए और बिल्डिंग के पीछे से नीचे उतरने लगे, जिसमें 4 छात्र घायल भी हो गए। उन छात्रों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।