ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी में छह मंजिला बिल्डिंग के बेसमेंट में आग लग गई है। आग लगते ही पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया है। यह गोदाम 6 मंजिल मकान के बेसमेंट में बनाया गया था। इस आग को फैलते देख फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचित किया गया है, जिसके बाद दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंचे। दमकलकर्मियों ने मकान में रहने वाले लोगों को बाहर निकाला। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है, लेकिन जल्द ही जांच कर इसका पता लगया जाएगा।
लोगों में दहशत का माहौल
बता दें कि यह आग बेसमेंट में लगी लेकिन उपर की मंजिल में रहने वाले लोग इससे दहशत में आ गए है। पूरी इमारत में और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। लोगों में अफरा तफरी मची है। आग की सूचना लगते ही लोगों ने सीढ़ियों के रास्ते से बाहर निकलने का फैसला किया। बता दें कि हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुख्य बाजार चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस में भी आग लगी थी, जिसने देखते ही देखते रौद्र रूप धारण कर लिया था।
वहीं आग पर कई दिनों तक काबू नहीं पाया जा सका था।इसे लेकर दिल्ली के LG वीके सक्सेना ने टीम भी गठित की थी जिसे अपनी रिपोर्ट 30 दिनों में सौंपनी है। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा था कि बाजारों की संकरी गलियों और लटकते तारों के कारण आग पर काबू पाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ था।
देर रात ग्रेटर नोएडा के पॉलिथीन गोदाम में लगी थी भीषण आग
वहीं देर रात ग्रेटर नोएडा के पॉलिथीन गोदाम में भीषण आग लगने से खबर सामने आई थी, जिसके बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. पॉलिथीन का ये गोदाम रिहायशी इलाके में बना हुआ है.आग ने काफी विकराल रूप ले लिया था और आधा दर्जन कर्मचारी गोदाम में फंसे हुए थे, मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया.