Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
जमीन से 3500 किमी की ऊंचाई पर उड़ते विमान पर फायर, बाहरी परत को भेद

जमीन से 3500 किमी की ऊंचाई पर उड़ते विमान पर फायर, बाहरी परत को भेद कर यात्री के गले में धंसी गोली…

आपने बड़े-बड़े निशानेबाजों के बारे में सुना होगा या देखा भी होगा। लेकिन आज हम आपको जो खबर बताने जा रहे है ऐसी निशानेबाजी अपने शायद ही कहीं देखी हो। ताजा मामला म्यांमार से सामने आया है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाओगे। दरअसल आसमान में उड़ रहे विमान पर एक शख्स फायर कर देता है और गोली सीधा प्लेन में बैठे एक यात्री के गले में जाकर धंस जाती है।

‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार म्यांमार नेशनल एयरलाइंस का एक प्लेन लोइकाव एयपोर्ट पर उतरने वाला था। उस वक्त प्लेन मे 63 पैसेंजर मौजूद थे। प्लेन 3500 किलोमीटर की ऊंचाई पर था। लेकिन तबहि अचानक एक शख्स ने विमान पर फायर कर दिया। हैरत की बात तो ये है कि प्लेन इतनी ऊंचाई पर था इसके बाद भी विमान में बैठे एक यात्री को लग जाती है। 

बाहरी परत को भेद कर गर्दन में धंसी गोली

इस घटना से जुड़ी तस्वीर सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में आप देख सकते है कि गोली विमान की बाहरी परत को भेद कर अंदर बैठे यात्री को जाकर लगती है। तो वहीं आप देख सकते है कि विमान में बैठा एक शख्स कपड़े से गर्दन से बह रहे खून को रोकने की कोशिश कर रहा है। इस हादसे के बाद म्यांमार नेशनल एयरलाइंस के कार्यालय ने लोइकाव के लिए सभी उड़ानें अनिश्चित काल के लिए रद्द कर दी हैं।


म्यांमार की सैन्य सरकार के अनुसार विद्रोही बलों ने विमान पर गोलीबारी की है। लेकिन विद्रोही बलों ने आरोपों को खारिज कर दिया है। म्यांमार की सत्तारूढ़ सैन्य परिषद के प्रवक्ता मेजर जनरल ज़ॉ मिन टुन ने स्टेट टीवी को जानकारी देते हुए बताया कि “मैं कहना चाहता हूं कि यात्री विमान पर ऐसा हमला करना युद्ध अपराध है और “जो लोग और संगठन शांति म्यांमार में चाहते हैं उन्हें इस हमले की निंदा करनी चाहिए।”

ये भी पढ़े-Hapur में सेफ नहीं है BJP नेता, Morning walk पर ऑक्सीजन की बजाय मिल रही मौत, कार्यकर्ता सहित तीन पर ताबड़तोड़ फायरिंग

Exit mobile version