Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
पहले बेटी के साथ की छेड़छाड़, फिर पिता पर बनाया राजीनामा का दबाव, नहीं माना तो बेटे के प्राइवेट पार्ट पर किया धारदार हथियार से हमला

पहले बेटी के साथ की छेड़छाड़, फिर पिता पर बनाया राजीनामा का दबाव, नहीं माना तो बेटे के प्राइवेट पार्ट पर किया धारदार हथियार से हमला

मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र मे दबंगो के हौसले इतने बुलंद हो गये है की पूर्व में बेटी के साथ छेड़ाखानी की और फिर पिता पर समझौते का फैसला करने का दबाव बनाने लगा लेकिन जब पिता ने समझौता नहीं किया तो उसको धमकी दे डाली की तेरे घर से कोई एक मारा जायेगा। जिसके बाद उसके बेटे के प्राइवेट पार्ट पर धारधार हथियारों से हमला कर दिया, मासूम गंभीर घायल हो गया, घायल अवस्था में बेटे को अस्पताल मे इलाज के लिए भर्ती कराया गया। पिता ने थाने पहुंचकर मामले में मुकदमा दर्ज कराया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। इस मामले में पिता का कहना है की उनकी बेटी के साथ 3 महीने पहले इन्ही दबंग युवकों ने छेड़ाखनी की थी और फैसले के लिए वारदात से एक दिन पूर्व धमकी दी थी किं या तो फैसला करो या फिर बेटे की जान से हाथ धोने पड़ेगा और जब पिता नहीं माना तो उसके बेटे को खेत से वापस लौटते वक्त दबोच लिया और 3 आरोपियों ने मिलकर धारधार हथियारो से उसके बेटे के गुप्तांग पर प्रहार कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया।

जानिए पूलिस ने क्या कहा

वहीं इस मामले के संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी मुरादाबाद हेमराज मीणा का कहना है थाना भगतपुर के कचनाल गांव के देवेंद्र नाम के एक व्यक्ति के द्वारा उसका बेटा जो करीब 13, 14 साल का है उसके साथ में 2 -3 लोगो ने मारपीट की जिसमें एक का नाम बिट्टू, सुमीत और एक अन्य है, इसमें थाने पर तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया था और मुकदमा पंजीकृत करके पीड़ित का मेडिकल कराया गया था, अभी मेडिकल के आधार पर इसमें पहले 323 और 324 आईपीसी में मुकदमा पंजीकृत किया गया था और अभी मेडिकल के आधार पर इसमें 307 आईपीसी को बढ़ाया गया है, आरोपियों की गिरफ़्तारी के प्रयास पुलिस द्वारा किए जा रहे है जल्द गिरफ़्तारी होंगी, और जो भी तथ्य और साक्ष्य विवेचना में सामने आएंगे इसमें आगे की कार्यवाही की जायेगी।

वहीं पूर्व मे पीड़ित के दबंगो से चल रहे मुक़दमे के संबंध में बताते हुए उनका कहना है की पहले अक्टूबर में एक घटना हुई थी जिसमे 354 मे मुकदमा पंजीकृत किया गया था जिसमे 14/12 मे चार्जशीट भी लगी थी और क्योंकि धारा 354 आईपीसी का अपराध था तो. इसमें 41(1) का नोटिस तामिल कराते हुए इसमें चार्जशीट न्यायलय मे प्रेषित कर दी गई है और अभी ये जो घटना है तो इनके द्वारा बताया गया है की इनमे पूर्व मे आपस मे आपस मे विवाद रहा है, वहीं पीड़ित पिता के समझौते के लिए दवाब बनाने के आरोप पर एसएसपी मुरादाबाद का कहना है की इस तरह की बात अभी जानकारी करके ही पूरी बता पाएंगे, पुलिस प्रयासरत है और जल्द आरोपियों की गिरफ़्तारी की जायेगी।

Exit mobile version