गाजीपुर से खबर सामने आई है जहां नगर निकाय चुनाव में पूर्व मंत्री व बीजेपी नेता विजय मिश्रा अपने बूथ संख्या 97 जूनियर हाईस्कूल कादरिया टेढ़ी बाजार पर मतदान किया और मतदाताओं से अपील किया कि लोकतंत्र के इस महापर्व पर अपने घर से निकले और अधिक से अधिक संख्या में जाकर मतदान करे। वही मतदान देने के बाद मीडिया से बातचीत में पूर्व मंत्री बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने कहा कि यह लोकतंत्र का पर्व है और जब से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार और प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी है।
देश और प्रदेश में हर दिशा में हर क्षेत्र में सड़क बिजली पानी शिक्षा स्वास्थ्य धारा 370 जो देश के प्रत्येक बच्चे की सपना हुआ करता था भारतीय सनातन धर्म सभ्यता को पुनः स्थापित करने और गौरव प्राप्त कराने का जो काम हो रहा है इससे जनता अति उत्साहित है। देश और प्रदेश में चतुर्मुखी विकास हो रहा है उसी प्रकार नगर में शहर में विकास के लिए जनता ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
अखिलेश यादव के लिए चुनाव पिकनिक होता है
निकाय चुनाव में अखिलेश यादव के प्रचार प्रसार पर कहा कि देखिए चुनाव उनके लिए पिकनिक होता है न तो वह जनता के प्रति गंभीर रहते हैं और न ही प्रदेश के प्रति गंभीर रहते हैं। अब जनता भी उनको गंभीरता से नहीं ले रही है वही विपक्ष के द्वारा बदलाव की बयार पर पूर्व मंत्री ने कहा कि यह लोग केवल मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखते हैं क्योंकि लोकसभा और विधानसभा में भी ऐसे ही मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखते रहे थे। ऐसे में सपने देखना उनका अधिकार है वही उन्होंने कहा कि प्रयागराज माफिया मुक्त हो चुका है और गाजीपुर भी पूर्ण रूप से माफिया मुक्त हो गया है।
गाजीपुर विकास की तरफ आगे तेजी से बढ़ रहा
वहीं हर व्यक्ति चैन की सांस अब ले रहा है गाजीपुर एक माफिया के नाम से जाने जाना लगा था आज जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है वैसे ही गाजीपुर विकास की तरफ आगे तेजी से बढ़ रहा है जो फिरौती का धंधा हुआ करता था वैसे लोग दबाएं और कुचले जा रहे हैं। जिनकी जगह जेल में थी वह जेल पहुंच चुके हैं और जो जेल नहीं पहुंचे वह परमात्मा के यहां पहुंच गए।
पूर्व मंत्री विजय मिश्रा ने दावा किया कि नगर निकाय चुनाव भारी मतों से जीतने जा रहे हैं। ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने जा रहे हैं इस दौरान उन्होंने कहा कि गाजीपुर में जिस तरीके से विकास हुआ है पूर्वांचल एक्सप्रेस वे वाराणसी से गाजीपुर होते हुए गोरखपुर फोरलेन हाईवे ऑडिटोरियम मेडिकल कॉलेज तमाम विकास कार्य योजनाएं जिले में तेजी से हो रहे हैं। साथ ही प्रदेश व अन्य जनपदों से जोड़ने वाले रेलवे लाइन का काम पटेल आयोग की सिफारिशों को लागू करने का काम जैसे तमाम मुद्दे पर जल मार्ग पर बीजेपी सरकार लगातार काम कर रही है। जनता इन विकास कार्यों को देख रही है और गाजीपुर में भी ट्रिपल इंजन की सरकार बनने जा रही है। वहीं इस दौरान पूर्व मंत्री ने जनता से अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग घरों से निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें ताकि स्वच्छ साफ-सुथरी नगर की सरकार बनाने में सहयोग करें।