फ्रांस में पिछले दिनों से विरोध प्रर्दशन जारी है ,जिस कारण पूरे देश में आगजनी को माहौल बना है। पुलिस की कारवाई के दौरान एक 17वर्षीये लड़के के गोली लगने से मौत हो गई थी । जिसके बाद पूरे देश में प्रर्दशनकारी भड़के हुए है और जगह-जगह पर देंगे कर पुलिस पर हमला कर रहे है।
ट्विटर से आई मदद की गुहार
फ्रांस की राजधानी पेरिस में एक लड़के की मौत से पूरे देश के भीतर हिंसा का माहौल बना हुआ है ।एस बीच ट्विटर पर एक व्यक्ति ने ट्वीट कर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है। खुद को जर्मनी के एक सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट प्रोफेसर जॉन के नाम से बताने वाले आकाऊंट से ये ट्वीट किया गया है। बता दे इस व्यक्ति द्वारा किए गए ट्वीट में लिखा है कि, भारत से योगी आदित्यनाथ को आना चाहिए वह केवल 24 घंटों के भीतर परिस्थिति को कंट्रोल कर लेंगे। ट्वीट के कुछ देर बाद ही भारत में ये ट्वीट बहुत तेजी से वायल हो रहा है।
क्यों भड़क रही है फ्रांस की जनता
मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि, फ्रांस की राजधानी पेरिस में एक 17 साल के लड़के पर पुलिस प्रशासन ने चेकिंग के दौरान कारवाई के चलते गोली चला दी थी जिस कारण नाबलिग की मौके पर ही मौत हो गई थी । जिसके बाद पूरे देश में हिंसा का माहौल बना हुआ है। प्रर्दशनकारी जगह-जगह पर सड़क ब्लॉक कर विरोध जता रहे है,इतना ही नहीं अपना पूरा आक्रोश दिखाकर पुलिसकर्मियों पर पटाखे तक फैक रहे है ।
बचाव के लिए पुलिस क्या कर रही है
फ्रांस की पुलिस हिंसा को काबू करने के लिए आसूं की गैस के गोले छोड़ रही है ,पानी की बौछार कर रही है। साथ ही करीब 600 से ज्यादा लोगो को गिरफ्तार भी किया है । वहीं इस हिंसा में करीब 200 से ज्यादा पुलिस अधिकारी घायल भी हुए है ।