Punjab Government: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के करीब 51 लाख घरों में बिजली का बिल (Electricity Bill) जीरो होगा. उन्होंने बताया कि एक जुलाई से प्रति परिवार 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा लागू कर दिया गया है.
इस बीच सीएम मान ने ट्वीट कर कहा, पंजाबियों के साथ बिजली की गारंटी के बारे में खुशखबरी साझा करने जा रहा हूं. मुफ्त बिजली का वादा एक जुलाई से लागू हो गया है. जुलाई-अगस्त का (बिजली) बिल सितंबर के पहले सप्ताह में आएगा. 51 लाख घरों को शून्य बिजली बिल मिलेगा.
पंजाब में AAP के नेतृत्व वाली मान सरकार ने पहले घोषणा की थी कि वह 1 जुलाई से हर घर को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देगी. पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान AAP के प्रमुख चुनावी वादों में से एक 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान करना था. दरअसल, पिछले साल जून में सीएम केजरीवाल ने राज्य में प्रति घर 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा किया था.
दिल्ली में 200 पंजाब में 600 यूनिट फ्री बिजली
सीएम मान ने अप्रैल में कहा था कि अगर दो महीने में बिजली की खपत 600 यूनिट से ज्यादा हो जाती है तो उपभोक्ता को बिजली का पूरा खर्चा देना होगा. लेकिन अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति, गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों और स्वतंत्रता सेनानियों से केवल 600 यूनिट से अधिक खर्च की गई बिजली के लिए शुल्क लिया जाएगा.
1 जुलाई से लागू 300 यूनिट मुफ्त बिजली
बता दें कि राज्य के बजट में कुल बिजली सब्सिडी बिल 15,845 करोड़ रुपये प्रस्तावित है, जोकी 2021-22 में 13,443 करोड़ रुपये था. पंजाब विभिन्न श्रेणियों को सब्सिडी वाली बिजली प्रदान करता है, जिसमें अकेले कृषि क्षेत्र को मुफ्त बिजली के कारण सब्सिडी बिल लगभग 7,000 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें – Punjab Free Electricity: मान सरकार ने लगाई मुफ्त बिजली पर मुहर, अब हर बिल पर मिलेगी 600 यूनिट Free बिजली