Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Gazipur: अपने प्रतिनिधि के कमीशन खोरी की शिकायत पर भड़के विधायक, बोले- काम बंद करा दूंगा.. - news 1 india

Gazipur: अपने प्रतिनिधि के कमीशन खोरी की शिकायत पर भड़के विधायक, बोले- काम बंद करा दूंगा..

गाजीपुर: ख़बर गाज़ीपुर से है। जहां एक वीडियो और ऑडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में ये दावा किया जा रहा है कि शादियाबाद से जखनियाँ संपर्क मार्ग अनुबंध के बाद ठेकेदार द्वारा बनवाई जा रही है, जिसकी लंबाई 82 सौ मीटर है और लागत 66 लाख रुपए है। जिसके मानक विहीन बनाए जाने की शिकायत विभाग को स्थानीय विधायक बेदी राम के प्रतिनिधि द्वारा की गई थी। इसके बाद पीडब्ल्यूडी की टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची और जांच की।

अनिल वर्मा ने घटना की जाँच की। जिसमें सड़क मानक के अनुरूप बनी है, कोई शिकायत लायक काम नहीं हुआ है। वहीं इसके बाद ठेकेदार और तथाकथित विधायक जी से बात हुई तो विधायक जी बार बार ठेकेदार से गुस्से में बात कर रहे थे और काम बंद करा देने की धमकी भी दे रहे थे, जिसपर तथाकथित ठेकेदार ने तेज आवाज में बात न करने की बात कही। वह बार बार कहता रहा कि आप विधायक हैं क्षेत्र के आपका प्रतिनिधि हमसे कमीशन मांग रहा है। अगर सड़क खराब बनी है तो आप जांच करवाएं, और विभाग जांच भी कर रहा है, लेकिन कमीशन के चक्कर में काम बंद न करवाएं। हमने सड़क का अनुबंध बनवाकर कार्य शुरू किया है।

क्या है मामला ?

इस गरमा गर्मी वाली बहस में चर्चा ये है कि सड़क का ऑन लाइन टेंडर हुआ था जिसमें ठेकेदार ने नियमानुसार सड़क निर्माण करवाया तो जखनियाँ क्षेत्र के विधायक जी के प्रतिनिधि कमीशन मांगने लगे, जिसे ठेकेदार ने देने से मना कर दिया तो विधायक जी द्वारा कार्य की जांच कराने की शिकायत संबंधित पीडब्ल्यूडी विभाग को दी गई ,जिसमें सब कुछ सही पाया गया है। अब तथाकथित ठेकेदार ने क्षेत्रीय विधायक जी से बात की, जो खूब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि ये वही विधायक हैं जिनका लात से मारकर सड़क उखाड़ने का वीडियो वायरल हुआ था। वहीं अब विधायक जी पर कमीशन मांगने का आरोप वाला ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। अब देखना है कि इस वायरल वीडियो पर जिला प्रशासन क्या एक्शन लेता है क्योंकि विकास कार्यों में कमीशनखोरी का आरोप कोई नया नहीं है।

मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार

Data Theft: 24 राज्य… 8 मेट्रों शहर बने निशाना, लगी 66.9 करोड़ लोगों के डेटा की बोली, GST-अमेजन से लेकर इंस्टाग्राम तक किसी को नहीं छोड़ा

Exit mobile version