यूपी नगर निकाय चुनावों की रणभेरी बज चुकी है। ऐसे में 4 मई को गाज़ीपुर की सभी आठ सीटों का मतदान होना है। जिसके चलते गाज़ीपुर के दिलदारनगर पंचायत में भी चुनाव अपने चरम पर है। सपा, बसपा के साथ प्रत्याशियों ने ताल ठोंक दिया है, ऐसे में भाजपा ने नगर पंचायत दिलदारनगर के वर्तमान अध्यक्ष अविनाश जायसवाल उर्फ नेपाली को अपना प्रत्याशी बनाया है।
अविनाश जायसवाल ने बताया है कि वे हमेशा जनहित के कार्यों में लगे हुए हैं। यही कारण है कि जनता ने पिछली बार मुझे निर्दल होने के बावजूद मुझपर विश्वास व्यक्त किया था और जिताया था। उन्होंने बताया कि पिछले 2019 से उन्होंने भाजपा जॉइन किया है और दिलदारनगर टाउन एरिया में काफी विकास कार्य कराए।
उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश और देश में डबल इंजिन की सरकार है और क्षेत्रीय विकास के लिए जरूरी है कि दिलदारनगर समेत हर जगह ट्रिपल इंजिन की सरकार बने। अविनाश जायसवाल ने दावा किया है दिलदारनगर में विकास कार्य तो काफी हुए लेकिन जलजमाव आज भी एक समस्या है। जिसमें सरकारी धन से नाली नाला बना भी है, लेकिन इस बार मौका मिला तो जलजमाव की समस्या को जड़ से खत्म करके अपनी टाउन एरिया को स्वच्छ, सुंदर और विकसित बनाऊंगा। उन्होंने जनता से अपील की है कि आपके लिए सदैव प्रयासरत हूँ और रहूंगा।