Ghazipur: हाथ में हंसिया लेकर धान के खेत में घुसी DM आर्यका अखौरी, काटी फसल

यूपी के गाजीपुर की डीएम आर्यका अखौरी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में डीएम साहिबा एक खेत में घुस कर फसल काटती नजर आ रही है। दरअसल डीएम आर्यका अखौरी ने सदर ब्लॉक के अतरौली गांव में धान काटकर क्रॉप कटिंग की शुरुआत की है।

डीएम हाथ में हंसिया लेकर धान के खेत में घुस जाती है और फसल काटकर क्रॉप कटिंग की शुरूआत करती है। डीएम ने बताया कि धान की कटाई शिवमुनि नामक किसान के खेत में की गई है। इसके जरिए मैं ये हम देखना चाहते है कि धान की उत्पादकता कितनी है।

DM ने ऐसे की उत्पादकता की जांच

बता दें कि इस बार वो खुद राजस्व और अन्य सरकारी कर्मियों के साथ धान क्रॉप कटिंग मूल्यांकन और उत्पादकता की जांच करने पहुंची है। इस दौरान डीएम के साथ राजस्व टीम के साथ-साथ कृषि विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।

मिली जानकारी के अनुसार कृषि विभाग के अधिकारी धान की थ्रेशिंग कर और उसकी उत्पादकता को जमीन के क्षेत्रफल के हिसाब से नाप कर इसकी रिपोर्ट शासन को भेजेंगे। जिससे धान क्रय मुल्य और फसल बीमा का मूल्यांकन के अलावा क्रय दरों की मानक के आधार पर जांच की जा सकेगी।

Exit mobile version