Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
यमुना एक्सप्रेसवे पर मिला लाल बैग, उसके अंदर मिली युवती की लाश, गोली मारकर की गई हत्या

Mathura: यमुना एक्सप्रेसवे पर मिला लाल बैग, उसके अंदर मिली युवती की लाश, गोली मारकर की गई हत्या

उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक युवती की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। राया क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे के समीप एक युवती के शव को लाल कलर के बैग में एक पॉलिथीन में बंद कर यहां फेंक दिया गया है। यह युवती कौन है, कहां की रहने वाली है, इसका अभी तक सुराग हाथ नहीं लग पाया है। यमुना एक्सप्रेसवे पर दोपहर शुक्रवार को सूटकेस में युवती की लाश मिली जिसके बाद सनसनी फैल गई। युवती की बेरहमी से हत्या की गई है। वहीं पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

बता दें कि जिला के कस्वा राया के मथुरा मार्ग पर यमुना एक्सप्रेस वे के समीप समीप कृषि अनुसंदान केंद्र के पास एक लाल रंग के ट्राली बैग में पॉलिथीन में पैक अज्ञात युवती का शव मिला है। सूटकेस में लाश मिलने कीखबर क्षेत्रीय पुलिस ने अपने उच्च अधिकारियों को दी है। लाश की फोटो को जिले के सभी थानों के साथ- साथ आसपास के जिलों में भी भेजी गई है। राया थाना प्रभारी निरक्षक ओमहरि वाजपेयी ने बताया कि उक्त युवती की उम्र 21-22 के करीब है। रंग गोरा और लंबे काले बाल है। युवती स्लेटी कलर की टी- शर्ट पर लेजी डेज लिखा हुआ है। नीले कलर की सफेद रंग की पत्तीदार प्लाजो पहने हुए है। इसके अलसावा बाएं हाथ परह लाल कलावा धागा, लाल सफेद बैगनी रंग की साड़ी , पैरों के नाखूनों पर हरे रंग की नेल पेंट लगी हुई है। उन्होंने बताया कि युवती के चेहरे पर खून के निशान बने हुए है।

https://twitter.com/News1IndiaTweet/status/1593560641910231040

वहीं अब कयास लगाये जा रहे हैं कि युवती की हत्या कर उसके शव को सूटकेस में रखकर यहाँ फेंक गए है। लावारिश मिले बैग की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्राली सूटकेस को खोलकर देखा तो उसमें युवती का शव देखकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूत्रों के अनुसार युवती के सीने में गोली मारकर हत्या की गई है। लड़की शरीर में कई जगह चोटों के निशान मिले हैं। सूचना पर सीओ महावन आलोक सिंह मौके पर पहुंचे। मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई है।

एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि पुलिस की कई टीमें मृतक युवती की शिनाख्त और हत्यारों को पकड़ने के लिए लगाई है। उन्होंने बताया कि युवती की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। युवती की शिनाख्त के लिए उसके फोटो जिले के थाने के साथ-साथ अन्य जिलों के थानों में सर्कुलेट कर दी गई हैं।

Exit mobile version