Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
GIS 2023: योगी सरकार का मैक्सिको में GIS 2023 को लेकर पहला रोड शो

GIS 2023: योगी सरकार का मैक्सिको में GIS 2023 को लेकर पहला रोड शो, समिट को लेकर रखा 10 लाख करोड़ का लक्ष्य

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 को लेकर मैक्सिको में 9 दिसंबर यानी आज से पहला रोड़ शो होगा। इस दौरान यूपी के प्रतिनिधि मंडल की अध्यक्षता डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद करेंगे। GIS 2023 को लेकर योगी सरकार ने 10 लाख करोड़ का लक्ष्य रखा है।

इसी कड़ी में प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, सहित तमाम दिग्गज मंत्री और प्रमुख अधिकारी 18 देशों में जाकर GIS के लिए निवेशकों को आमंत्रित करेंगे। विदेशों में फूडू प्रोसेसिंग, एनिमल हसबेंडरी, एग्रो डेयरी, पोल्ट्री, वेस्ट मैनेजमेंट, पैकेजिंग, डिफेंसेट एंड एयरोस्पेस,  जैसे क्षेत्रों में निवेश को लेकर चर्चा होगी।

CM योगी के निर्देश पर बनी दो टीमें

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर GIS 2023  में रोड शो के लिए दो टीमें बनाई गई है। जिसमें से एक टीम की नेतृत्व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और आईटी और इलेक्ट्रानिक्स मंत्री योगेंद्र उपाध्याय द्वारा किया जाएगा। तो वहीं दूसरी टीम की कमान औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन के हाथ में सौंपी गई।

दूसरी टीम फ्रैंकफर्ट में करेगी करेगी रोड शो

वहीं दूसरी टीम आज जर्मनी की राजधानी फ्रैंकफर्ट में पहला रोड शो करेगी। इसमें ऑटोमोबाइल एवं ईवी, स्टार्टअप खाद्य प्रसंस्करण, रक्षा, इलेक्ट्रानिक, कूड़ा प्रबंधन, चमड़ा एवं कपड़ा और फार्मा के क्षेत्र में निवेश पर चर्चा की जाएगी। इस रोड शो के दौरान अपर प्रमुख सचिव खेल नवनीत सहगल, एमएसएमई विभाग की सचिव प्रांजल यादव, आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी भी मौजूद रहेंगी।

वहीं यह टीम 12 दिसंबर को बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में अपना दूसरा रोड शो करेगी। इसके अलावा 14 दिसंबर की शाम करीब 4.30 बजे स्वीडन में रोड शो होगा। मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान प्रवासी भारतीयों के साथ मिलकर एक सत्र आयोजित होने भी संभावना है।

ये भी पढ़े-UP: लखनऊ में एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेंगे तीन बस अड्डे, इतने करोड़ का टेंडर हुआ जारी

Exit mobile version