Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Gonda News: रानी बाजार में दवा के गोदाम में लगी भीषण आग, डेढ़ करोड़

Gonda News: रानी बाजार में दवा के गोदाम में लगी भीषण आग, डेढ़ करोड़ की दवाइयां जलकर हुई राख, देखें Video

गोंडा के रानी बाजार में स्थित दवा के थोक व्यापारी के गोदाम में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई। इस घटना में गोदाम के भीतर रखी दवाइयां जलकर खाक हो गईं। सूचना पर पहुंची फायर टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। स्टोर मालिक के अनुसार इस अग्निकांड में करीब डेढ़ करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

बता दें कि दवाइयों के थोक व्यापारी श्रवण कुमार गुप्ता नगर कोतवाली क्षेत्र के रानी बाजार के रहने वाले हैं। मुख्य सड़क पर उनकी नेशनल ड्रग हाउस के नाम से दवाइयों का गोदाम है। श्रवण ने बताया कि बुधवार शाम वह दुकान बंद करके घर लौट गए थे। गुरुवार सुबह अचानक स्टोर में आग लग गई। जब आसपास के लोगों ने दुकान से धुंआ निकलता देखा तो इसकी सूचना पुलिस और दमखल टीम को दी।‌ लेकिन जब तक दमखल टीम पहुंचती तब तक बहुत देर हो चुकी थी। आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में से लिया था।

गोदाम के भीतर से आग की लपटें निकलती देख इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के दुकानदार भी मौके पर जमा हो गए। पुलिस और फायर बिग्रेड की छह गाड़ियों ने करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक पूरा गोदाम जल चुका था। उसमें रखी गई दवाइयां राख में तब्दील हो चुकी थी। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

इस बीच नगर कोतवाल काकेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। आग कैसे लगी इसका स्पष्ट कारण सामने नहीं आया, हालांकि शॉर्ट सर्किट आग की वजह बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

Exit mobile version