Gujarat: गुजरात के मोरबी से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां केबल ब्रिज टूटने से लोग नदी में गिर गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक पुल पर करीब 400 से 500 लोग मौजूद थे. इन्हीं लोगों की मौजूदगी में अचानक केबल से बना यह पुल टूट गया है.
इस घटना में कई लोग नदी में गिर गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गईं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त करीब 400 से 500 लोग पुल पर मौजूद थे। जबकि पांच दिन पहले ही इस ब्रिज को रिनोवेशन के बाद शुरू किया गया था.
ब्रिज टूटने से 132 लोगों की मौत
इस हादसे में अब तक 132 से अधिक लोग की मौत हो चुकी है. जानकारी के अनुसार हादसे के समय पुल पर 400 से ज्याद लोग मौजूद थे। ये लोग रविवार की छुट्टी होने की वजह से ब्रिज पर घूमने पहुंचे थे. अब तक 177 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. कई लोग इस समय अस्पताल में भर्ती हैं। मौके पर लगातार राहत और बचाव कार्य जारी है. हादसे को देखते हुए लग रहा है कि अभी मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है.
इसे भी पढ़ें – Morbi Bridge Accident: मोरबी पुल हादसे पर उठे कई सवाल…132 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, पढ़े पूरी ख़बर