प्रदेश में लगातार तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। वाहनों की रफ्तार पर अंकुश नहीं लग पाने के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। ताजा मामला हमीरपुर जिले से निकलने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे कहा है। जहां पर तेज रफ्तार के चलते एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें दो तेज रफ्तार कार आपस में टक्करा गई।
4 की मौके पर मौत
इस भयानक हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया। इसके अलावा घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कर और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

हमीरपुर में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर यह दूसरा हादसा
बता दें कि ये भयानक हादसा हमीरपुर जिले से निकलने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर जखेड़ी गांव के पास हुआ है। एक्सप्रेस वे पर दो कारों के आपस में टक्करानें से दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही 4 लोगों की मौत हुई है। मिली जानकारी के अनुसार कार सवार दतिया से पीतांबरा माता के दर्शन कर लौट रहे थे।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल हुए लोगों को एंबुलेंस द्वारा अस्पताल पहुंचाया। साथ ही पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आपको बता दें कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बनने के बाद हमीरपुर जिले में एक्सप्रेसवे का यह दूसरा बड़ा हादसा है।