Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
हानिया आमिर: 20 से 22 लड़कों ने एक लड़की का गैंगरेप किया, पाकिस्तानी ....

हानिया आमिर: 20 से 22 लड़कों ने एक लड़की का गैंगरेप किया, पाकिस्तानी न्यूज चैनल क्यों छुपा रहे हैं ये खबर

पाकिस्तानी टीवी सीरियल का क्रेज़ दिन पे दिन बढ़ता ही जा रहा है। इन शोज की जो स्टोरी होती हैं। वो हमारे दिल को छु लेती हैं। इन शोज को देखकर जनता सोचने को मजबूर हो जाती है.और इन शोज की अभिनेत्री हाय कितनी खूबसूरत होती हैं.जिन्हे एक बार कोई देख ले तो वो उनका दीवाना हो जाये। आज हम ऐसी ही एक एक्ट्रस के बारे में बात करने जा रहे है जो हैं पाकिस्तान की जानी मानी एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Amir).ये अभिनेत्री अक्सर सोशल मुद्दों पर अपनी बात कहती हैं. हानिया पाकिस्तान की उन एक्ट्रेसेज़ में से एक हैं जो खुलकर किसी भी बारे में आपनी राय रखती हैं और सोशल मीडिया के जरिए अपनी आवाज़ उठाती हैं.

एक लड़की का गैंगरेप

अब हाल ही में हानिया ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए पाकिस्तान की एक ऐसी घटना पर रौशनी डाली है जिस पर खुद पाकिस्तान के चैनल्स तक बात नहीं कर रहे. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि इस एक्ट्रेस ने जो पोस्ट शेयर किया है उसमें इस बात का दावा किया गया हैं। हानिया के पोस्ट के मुताबिक पाकिस्तान में एक मल्टिनेशनल कंपनी में 20 से 22 लड़कों ने एक लड़की का गैंगरेप किया है.जी 20 -22 लड़को ने। सुन कर हो गए न शोक। और दुख की बात ये है कि इस खबर को दबा दिया गया है जिसके खिलाफ अब हानिया ने अपनी आवाज़ उठाई है. इंस्टाग्राम पर हानिया ने इस स्टोरी पर ढेर सारे पोस्ट शेयर किए हैं

20 से 22 लड़कों ने बलात्कार

जिनमें लिखा है. ‘Artistic Milliners नाम की एक कंपनी में वहीं की एक महिला कर्मचारी का रात में 20 से 22 लड़कों ने बलात्कार किया. किसी भी चैनल पर न तो इसके बारे में बात की जा रही है और ना ही ऐसा कोई केस रिपोर्ट किया गया है. एक्ट्रेस के पोस्ट में यहाँ तक बताया कि वो लड़के कंपनी के HR डिपार्टमेंट से जुड़े हुए हैं. इस घटना के बाद लड़की की मौत हो गई. मैंनेजमेंट ने सख्त निर्देश दिए हैं कि इस बारे में कोई किसी से बात नहीं करेगा. कोई खबर नहीं…कोई हैशटैग नहीं, कुछ नहीं’.इसके अलावा इस खबर पर पुलिस का कहना है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई ये फेक न्यूज़ है. डेप्युटी इंस्पेक्टर जनरल ने कहा ‘पुलिस ने इस मामले की जांच की ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. मैंनेजमेंट का कहना कि उन्हें बदनाम करने के लिए ऐसा किया जा रहा है. वहीं सीनियर सुप्रीटेंडेंट फैसल बशीर ने इसे झूठी खबर बताया है.देखो इस मामले की सच्चाई क्या है।

इसे भी देखिये :-Radhika Apte: पोल पट्टी खोलते हुए बॉलीवुड के काले सच के बारे में बताया, साथ सोने को कहा गया और करने पड़ेंगे ये काम

Exit mobile version