UP: जहां एक तरफ प्रदेश की योगी सरकार आम जनता को सरल और सुविधाजनक यात्रा देने के दावे ठोक रही है, तो वहीं दूसरी तरफ अफसर और कर्मचारी सरकार की इस मंशा को प्लीता लगाने मे कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। ताजा मामला हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के मुदाफरा से सामने आया है।
बस में सवार थे महिलाओं सहित बच्चें और बुजुर्ग
जहां गढ़मुक्तेश्वर डिपो की रोडवेज बस का डीजल खत्म हो जाता है। इसके बाद बस चालक यात्रियों से बस को धक्का लगवाता है। इस दौरान बस में महिलाओं और बच्चों सहित बुजुर्ग सभी अपनी सीट पर बैठे हुए थे।
जब यात्रियों ने बस मे धक्का लगाया तो यात्री हाफ गए। इसकी पूरे कारनामें की कुछ तस्वीरें भी सामने आई है। जिनमें आप साफ-साफ देख सकते हैं कि किस तरह से यात्री बस को धक्का लगा रहे हैं।
डीजल चोरी कर बेच देते है बस चालक!
वहीं आपको बता दें कि ये बस हापुड़ डिपो से चल कर मेरठ के किठोर जा रही थी। तभी मुदाफरा के जंगल में बस का डीजल खत्म हो गया। जिसके बाद बस चालक ने यात्रियों से धक्का लगवा कर बमुश्किल बस को पेट्रोल पम्प तक पहुंचाया।
जानकारी के लिए बता दें कि जब कोई भी सरकारी बस डिपो से चलती है तो वहां रवाना करने से पहले बस में डीजल डालने के साथ-साथ बस की जांच की जाती है। लेकिन बस चालक मगर कहीं ना कहीं डीजल चोरी कर बेच देते हैं। जिसका खामियाजा यात्रियों को उठाना पड़ रहा है। वहीं इन तस्वीरें को देख कर कहीं ना कहीं लोगों का सरकारी बसों से विश्वास भी उठ जायगा।