Har Ghar Tiranga: आज से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का आगाज, हर घर में लहराएगा देश का झंडा, जानें जरूरी नियम

Independence Day Special: 15 अगस्त 2022 को भारत की आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं. स्वतंत्रता दिवस को लेकर हर तरफ उत्साह है. आजादी के 75 साल पूरे होने पर सरकार अमृत महोत्सव भी मना रही है. आजादी के 75 साल पूरे होने के खास मौके पर सरकार ने हर घर तिरंगा अभियान भी शुरू किया है.

इसके तहत सरकार ने लोगों से 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील की है. हर आजाद देश का अपना राष्ट्रीय ध्वज होता है. तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga) के माध्यम से सरकार की योजना भारत के हर घर में तिरंगा फहराने की है. इसके लिए सरकार ने 20 करोड़ घरों का लक्ष्य रखा है.

सरकार की योजना 13 से 15 अगस्त के बीच जन भारत के साथ इस लक्ष्य को हासिल करने की है. आज हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. भारतीय ध्वज संहिता के खंड 2.1 के अनुसार, प्रत्येक व्यक्ति को सार्वजनिक, निजी या शैक्षणिक संस्थानों में तिरंगा फहराने की स्वतंत्रता है.

तिरंगा फहराने के क्या हैं नियम

Exit mobile version