सावरकर वाले बयान को लेकर हरदीप सिंह पुरी का राहुल पर तंज, कहा- घोड़ों की दौड़ में आप गधा ला रहे हैं…

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता चली जाने के बाद विपक्ष का प्रदर्शन लगातार जारी है। इस बीच केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को औचित्य, स्वीकार्य राजनीतिक प्रवचन और कानूनी व्यवस्था के आधार पर “कुछ गंभीर आत्मनिरीक्षण” करने की सलाह दी। उन्होंने “मैं सावरकर नहीं” वाली टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि “आप सावरकरजी जैसे लोगों के योगदान को जानते हैं?” जैसा कि मैंने कहा कि  “आप घोड़ों की दौड़ के लिए गधा ला रहे हैं?”

केंद्रीय मंत्री आग ने कहा कि “राहुल गांधी कहते हैं कि वह माफी नहीं मांगेंगे, क्योंकि वह सावरकर नहीं हैं, लेकिन क्या वह यह जानते हैं कि वीर सावरकर ने अंग्रेजो के खिलाफ लड़ाई में अपना क्या योगदान दिया? यह ठीक वैसा ही है जैसे घोड़ों के साथ गधों की रेस हो रही हो। जनता एक दिन उनका फैसला जरूर करेगी। कोर्ट ने प्रक्रिया का पालन करते हुए उन्हें सजा दी है, इसलिए उनको कानून और संविधान का सम्मान करना चाहिए।” 

उन्होंने कहा कि राहुल के खिलाफ हुई कार्रवाई के विरोध में विपक्षी दलों ने मिलकर प्रदर्शन किया। जिसमें तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी और अन्य विपक्षी दल भी शामिल हुए हैं। वहीं कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी की अयोग्यता विपक्ष को चुप कराने के लिए एक “षड्यंत्र” है।  बता दें कि कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में करीब 17 विपक्षी दलों ने भाग लिया। इस दौरान कांग्रेस सहित कुछ पार्टियों के नेता काले कपड़े पहने नजर आए। 

Exit mobile version