Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
नूंह हिंसा पर बोले रणदीप सुरजेवाला, राज्य सरकार को हिंसा का पहले पता था

Haryana News: नूंह हिंसा पर बोले रणदीप सुरजेवाला, राज्य सरकार को हिंसा के बारे में पहले से ही पता था

हरियाणा के नूंह में शोभा यात्रा रोकने के लिए हुई हिंसा अभी भी थमने का नाम नहीं लें रही है। हिंसा के बाद से ही पूरे इलाके में इंटरनेट सेवाएँ बंद कर दी गई है। इतना नहीं इस हिंसा में दो होमगार्ड समेत 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं ये हिंसा अब नूंह से हरियाणा के गुरूग्राम तक जा पहुंची है। जिसके बाद गुरूग्राम में भी धारा 144 को लागू कर दिया है। हिसां पर काबू पाने के लिए प्रयास किए जा रहे है।

हिंसा पर बोले कांग्रेस नेता

नूंह हिंसा पर केंद्र सरकार भी सारे संसाधन देने के हर प्रयास कर रही है। वहीं कांग्रेस नेता रणदीप सुदजेवाला ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जानते थे कि हिंसा होने वाली है। वहीं उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ये हिंसा राज्य सरकार की साजिश का हिस्सा है, इंटेलिजेंस इनपुट खट्टर सरकार के पास था तो उसी समय कारवीई क्यों नहीं की? सरकार साजिश के तहत हाथ पर हाथ धरकर बैठी रही? वहीं कांग्रेस नेता ने हरियाणा सरकार से सवाल करते हुए पूछा कि नूंह के एसपी को उसी वक्त छुट्टी पर क्यों भेजा गया था।

26 FIR दर्ज और 116 गिरफ्तार

नूंह में दो जातीय समुदाय के बीच शोभा यात्रा के रोकने पर भड़की हिंसा। इस हिंसा में दो होमगार्ड और 6 लोगोंस की मौत हो गई है। इतना ही नहीं हिंसा में पथराव, आगजनी के दौरान भी कितने ही लोग घायल भी हुए है। हरियाणा पुलिस ने इलाके में अर्लट जारी किया हुआ है और सोशल मीडिया पर भी भड़काऊ पोस्ट डालने वोलों के खिलाफ भी कड़ी कारवाई करने के आदेश दिए है। बता दे कि पुलिस प्रशासन द्वारा हिंंसा पर काबू करने के लिए अभी तक 26 FIR दर्ज की है और 166 लोगों को हिंसा करने के आरोप में गिरफ्तार भी किया है। वहीं हिंसा पर काबू पाने के लिए अधैसेनिक बलों की २० टुकड़ियों को भी तैनात किया गया है। बता दे कि नूंह , पलवल , मानेसर और सोहाना समेत सभी इलाकों में इटंरनेट सेवा बंद है।

Exit mobile version