उज्जैन: मध्य प्रदेश के एक कॉलेज के मंदिर में एक बार फिर बाहरी तत्वों ने आकर जमकर हंगामा किया। आरोपियों ने यहां पढ़ रही छात्रा के साथ ना सिर्फ छेड़छाड़ की बल्कि इस घटनाक्रम को रोकने आए एक छात्र के साथ मारपीट भी की। पीड़ित छात्र बुरी तरह से घायल है। आपको बता दें, ये मामला विक्रम विश्वविद्यालय की वाणिज्य अध्ययनशाला का बताया जा रहा है।
ये हादसा उस समय हुआ जब कुछ छात्र अध्ययनशाला के गेट पर खड़े हुए थे। तभी कुछ बाहरी लोग मोटरसाइकिल से यहां आने लगे। उसी वक्त उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। आपको बता दें, इन बाहरी लोगों के ऊपर छेड़छाड़ और मारपीट को लेकर कार्यवाही करने के लिए शिकायत दर्ज की जा चुकी है। कहा जा रहा है कि इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
निकले गए सीसीटीवी फुटेज
यूनिवर्सिटी के कामर्स कॉलेज के बाहर घटित हुई इस घटना का सीसीटीवी फुटेज निकाला जा चुका है। सीसीटीवी में नजर आ रहा है कि छेड़छाड़ करने वाले लोग मोटरसाइकिल पर सवार है। इस सीसीटीवी फुटेज की मदद से इन गुंडों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इसके साथ ही इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही वायरल हो रहे वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि बाइक पर सवार होकर आए इन गुंडों ने कामर्स कॉलेज में छात्रा के साथ किस तरह से छेड़छाड़ की। इसके साथ ही बचाव में आए छात्र की आरोपियों ने किस तरह से पिटाई की है।
छात्र संघटन ने इस घटना को लेकर विरोध जाहिर किया। इसके साथ ही कॉलेज में घुसकर गुंडागर्दी करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने कहा यहां छात्र पढ़ने के लिए आते हैं अगर कॉलेज में ऐसी घटना होगी तो इसका छात्र-छात्राओं पर गलत प्रभाव पड़ेगा।
मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार