Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
एक आम आदमी घर में कितना सोना और कैश रख सकता है ,क्या शादी में...

एक आम आदमी घर में कितना सोना और कैश रख सकता है और क्या शादी में भी सोना खरीदने पर देने होंगे प्रूफ ?

जब घर में पड़ा हो सोना तो फिर काहे का रोना। अरे भई घर में पड़ा सोना है तभी तो रोना है, जी बिलकुल घर में पड़ा सोना भी भारी पड़ सकता है सरकारी एजेंसियो की हाल ही में कुछ छापेमारी सामने आयी है जिसमे ED ने अर्पिता मुखर्जी के घर से 6 किलो सोना और 50 करोड़ कैश जब्त किये थे । इसी के साथ ED ने संजय राउत के घर छापेमारी के दौरान 11 लाख रूपये कैश बरामद किये थे और कांग्रेस के 3 विधायकों को भी 49.8 लाख रूपये के साथ पुलिस ने हिरासत में लिया था।

सरकारी एजेंसियो की 3 छापेमारी

सरकारी एजेंसियो की इन 3 छापेमारी ने लोगो के मन में एक सवाल खड़ा किया है कि आखिर हम अपने घर में कितना कैश और सोना रख सकते है ? तो चलिए आज मैं आपकी ये परेशानी भी ख़त्म कर देती हूँ और आपको बताती हूँ कि एक आम आदमी अपने घर में कितना सोना और कैश रख सकता है। सबसे पहले पैसे की बात करें तो एक आदमी जितना चाहे उतना पैसा अपने घर में रख सकता है , लेकिन इन पैसे का सोर्स आपको पता होना चाहिए। , नहीं आया समझ ?

तो चलिए मान लीजिये आपके घर में 5 करोड़ रूपये रखे है और जांच एजेंसी आपके घर में छापेमारी करती है ऐसे में आपको अपनी आय और उससे जुड़े सबूत दिखाने होंगे यानी आपको उन पेसो का पूरा हिसाब देना होगा। अगर आप जांच में जब्त हुए पेसो का हिसाब नहीं देते तो आपको 137 % तक जुरमाना भरना होगा। इसके आलावा 26 मई 2022 से देश में लागु होने वाले सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ डायरेक्ट टैक्सेस यानि CBDT के नए नियम के मताबिक एक साल के अंदर कोई भी व्यक्ति केश में 20 लाख रूपये से ज्यादा का लेंन देंन नहीं कर सकता है पैसे की तरह ही सोने का भी मामला है। आप चाहे तो कितना भी सोना अपने घर पर रख सकते है।

बस ध्यान रखे की आपके घर में मिले सोने का प्रूफ यानि सबूत आपके पास होना जरूरी है अगर जांच एजेंसी आपके घर में ज्यादा मात्रा में पड़ा सोना जब्त करती है तो IT अधिकारियो के पास अधिकार है की वो आपसे उस सोने के सोर्स के बारे में जानकारी मांग सकते है और आपको उसके संबधित कागजात दिखाने होंगे ,जैसे ,कि आपने सोना खरीदा हैं तो उसके जुड़े कागजात ,परिवार से सोना मिला है तो फॅमिली सेट्लमेंट से जुड़े कागजात और अगर आपको सोना गिफ्ट मिला है तो इससे जुड़े गिफ्ट डीड दिखाने होंगे।

शादी व्याह में सोना खरीदते है तो क्या उसके भी प्रूफ देना जरूरी है ?

अब आपके मन में अगला ये सवाल आया होगा की शादी व्याह में हम जो सोना खरीदते है यतो क्या उसके भी प्रूफ देना जरूरी है ? अरे जनाब हमारे यहाँ भारतीय समाज में शादी बियाह से लेकर हर तरह के पर्व त्यौहार में सोना खरीदने की परम्परा है ऐसे में अगर आपके पास कोई प्रूफ नहीं है तो उसके लिए भी सरकार ने उचित प्रबंध कर रखे है इसके लिए सरकार ने तय मात्रा में सोना रखने की छूट दे रखी है आइये तो जानते है की आप कितना सोना रख सकते हो अगर आपके पास कोई प्रूफ नहीं हो तो । विवाहित महिला 500 ग्राम तक सोना रख सकती है। अविवाहित महिला 250 ग्राम तक सोना रख सकती है। विवाहित पुरुष 100 ग्राम तक और अविवाहित पुरुष भी 100 ग्राम तक ही सोना रख सकते है

ये भी देखिये -:‘लाल सिंह चड्ढा’ को पहले जनता ने ठुकराया अब OTT ने दिखाई औकात

Exit mobile version