पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों से आम लोग बेहद परेशान है..आम जन महंगाई से अधिक प्रभावित हुआ..परंतु अंरतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट की बात सामने आई है..जिससे आशंका जताई जा रही है कि आने वाले समय में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हो सकती है..जो बीते कुछ महिनों से आसमान छू रही है..
आपको बता दें बीते कुछ दिनों से क्रूड ऑयल 100 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास है..ऐसे में एक्सपर्ट्स ने अनुमान लगाया है कि इसी तरह अगर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई तो पेट्रोल और डीजल के दाम कम हो सकता हैं..
भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अपडेट के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर करीब दो महीने से पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतें स्थिर है..राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.2 रुपये प्रति लीटर तो वहीं डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर ही बिक रहा है..हाल ही में महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 3 रुपये प्रति लीटर की राहत दी थी..
वहीं राज्य स्तर पर पेट्रोल पर लगने वाले टैक्स की वजह से अलग-अलग शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों अलग-अलग है..