सोशल मीडिया (social media) ने पूरी दुनिया तबाही ला रखी है। इसके जरिए लोग सोशल अकाउंट (social account) क्रिएट करते है और अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते है। लेकिन इससे कई बड़े-बड़े खुलासे भी होते है। दरअसल एक महिल ने फेसबुक अकाउंट (facebook account) क्रिएट किया।
जिससे शादी के 25 साल बाद महिला को पति के बारे में एक चौंकाने वाली बात पता चली। महिला यह जानकर कर हैरान रह गई कि उसका पति 17 साल से दूसरी महिला के साथ भी रिलेशनशिप (relationship) में है और दूसरी पार्टनर से उसके दो बच्चे है।
25 साल पहले हुई थी शादी
महिला ने बताया कि उनकी शादी 25 साल पहले हुई थी और उनके तीन बच्चे हैं। वहीं पति की दूसरी फैमिली (second family)के बारे में महिला ने बताया कि पिछले 17 साल से उनके पति एक दूसरी महिला के साथ भी रिलेशनशिप (relationship) में हैं।

वहीं महिला ने कहा मैं पूरी तरह से टूट चुकी हूं। पिछले 17 साल से मेरे पति का अफेयर (affair) चल रहा है। हम लोगों की शादी 25 साल पहले हुई थी। हमारे तीन बच्चे हैं। इनमें से दो कॉलेज (college) में हैं और एक घर पर ही है। लेकिन मेरे पति के पास एक दूसरी फैमिली (second family) भी है।
महिला ने पति की दूसरी पार्टनर (second partner) के बारे में कई और खुलासे किए। उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टनर (second partner) इंश्योरेंस ब्रोकर है। इसलिए उन्हें काम के सिलसिले में ट्रैवल भी करना पड़ता है। इस वजह से वह एक हफ्ते काम पर और एक हफ्ते घर में रहती हैं। तो वहीं वीक ऑफ पर महिला का पति दूसरी फैमली(second family) के साथ समय बिताता है।
मैं उनका सामना कैसे करूंगी?
महिला ने आगे कहा कि एक फोटो में वह दुसरी पार्टनर (second partner) को किस करते दिखते हैं और बच्चों के साथ भी उनकी फोटोज हैं। वह बच्चे मेरे पति की तरह ही दिखते हैं। इसके बाद महिला ने आखिर में लिखा कि मैं नहीं जानती कि अगली बार मैं उनका सामना कैसे करूंगी?

आपको बता दें महिला ने एक फेसबुक अकाउंट (facebook account) ओपन किया था। महिला ने बताया कि जब मैंने पति का फर्स्ट नेम सर्च किया तो एक दूसरी प्रोफाइल एक दूसरे लास्ट नाम के साथ मेरे सामने आ गया।
इस प्रोफाइल (Profile) में पति ने पार्टनर और दूसरे बच्चों को लिंक कर रखा था। मेरे पति अभी अपने दूसरे परिवार(second family) के पास हैं और मैं जानती हूं कि यह प्रोफाइल (Profile) उनका ही है। क्योंकि हाल ही में उन्होंने एक फोटो पोस्ट किया है इसमें वह दूसरी फैमिली के साथ डिनर कर रहे हैं।
महिला ने Reddit पोस्ट में अपनी पहचान जाहिर किए बिना पति के धोखे के बारे में बताया है।
ये भी पढ़े-आजादी दिवस के मौके पर अखिलेश ने जताई चिंता, कहा ऐसे में हमारा देश आगे कैसे बढ़ेगा