Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
I LOVE YOU का नहीं मिला जवाब, दोस्तों से पूछा 'Sud I Jump' ..फिर फर्श..

I LOVE YOU का नहीं मिला जवाब, दोस्तों से पूछा ‘Sud I Jump’ ..फिर फर्श पर लिखा ‘SORRY’ और लगा दी छलांग

यूपी के झांसी से बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक 17 साल के युवक ने 8वीं मंजिल से इलसिए छलांग लगा दी। क्योंकि उसको अपनी थ्री मैजिकल वर्ड यानी ‘आई लव यू’ का जवाब नहीं मिला। एकतरफ प्यार का भूत युवक पर इस तरह सवार हुआ कि उसने अपने परिवार की परवाह किए बिना आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठा दिया। युवक का पिता वाणिज्यकर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल फोन कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

‘आई लव यू’ का भेजा संदेश

दरअसल युवक ने खुदकुशी से पहले उसने रॉयल सिटी में ही दूसरी मंजिल पर रहली वाली एक लड़की के मोबाइल पर ‘आई लव यू’ का संदेश भेजा। जब इसका जवाब नहीं आया तो फर्श पर ‘सॉरी’ लिखकर आठवीं मंजिल से छलांग लगा दी।

परिजनों ने बताया कि कौस्तुभ 12वीं में पढ़ता था। वह झांसी के जय एकेडमी में पढ़ता था। दोस्तों ने बताया कि वह क्लास में भी अक्सर गुमसुम रहता था। वहीं कॉलेज में भी उसके केवल दो से तीन ही दोस्त थे। वह अपने दोस्तों से कहता रहता था कि उसका मन यहां नहीं लगता। उसे देश से बाहर जाना है। वह पढ़ने में काफी होशियार था और बड़ा होकर आईएएस अफसर बनना चाहता था।

फर्श पर सॉरी लिखा

पुलिस ने बताया कि असिस्टेंट कमिश्नर राजीव कुमार शाक्य अपनी पत्नी के साथ किसी काम से नोएडा गए थे। जबकि उनका 17 वर्षीय बेटा कौस्तुभ अपनी चचेरी बहन के साथ घर पर था। कौस्तुभ खाना खाने के बाद बिल्डिंग की लॉबी में मोबाइल पर बात करते हुए टहल रहा था। सीसीटीवी फुटेज में कई बार कौस्तुभ एक मंजिल से दूसरी मंजिल और दूसरी मंजिल से तीसरी मंजिल पर आता जाता नजर आ रहा है। पुलिस ने बताया कि कौस्तुभ ने सुबह करीब 3:30 बजे रॉयल सिटी के ही दूसरी मंजिल पर रहने वाली अपनी फ्रेंड को आई लव यू लिखा संदेश भेजा।  इसके बाद उसने काफी देर तक इंतजार किया। जब उसकी ओर से कोई जवाब नहीं आया तो वह 8वीं मंजिल पर चला गया। जहां उसने रेलिंग पर मोबाइल फोन रखा और फर्श पर सॉरी लिखने के बाद रेलिंग से बाहर की ओर छलांग लगा दी।

दोस्तों से पूछा सुड आई जंप

वहीं मिली जानकारी के अनुसार मृतक कौस्तुभ ने खुदकुशी से पहले अपने पांच दोस्तों के साथ इंस्टाग्राम पर चैटिंग भी की। उसने दोस्तों से पूछा सुड आई जंप, क्या मैं कूद जाऊं। लेकिन उस समय किसी ने कोई जवाब नहीं दिया। इसी बीच उसके दोस्तों ने बताया कि वह काफी समय से परेशान था। अजीब तरह की बातें करता रहता था। बताया जा रहा है कि यह स्थिति उसके एकतरफा प्यार की वजह से थी।

वहीं झांसी पुलिस के सीओ सिटी राजेश कुमार राय का कहना है कि कौस्तुभ ने सुसाइड की है। उसके पास से जो मोबाइल मिला है उसमें किसी लड़की को आई लव यू लिखने का जिक्र है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। फिलहाल उसका पोस्टमार्टम कराकर परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया है।

पुलिस ने बताया कि किसी को इस घटना की जानकारी नहीं थी। सुबह जब सोसाइटी के लोग टहलने के लिए निकले तो उन्होंने बिल्डिंग के नीचे कौस्तुभ को पड़ा देखा। इसके बाद परिजनों और पुलिस को सूचना दी।

ये भी पढ़े-levana Hotel Fire: PCS की Report पर CM योगी का एक्शन, Retire अधिकारियों समेत 19 नपे

Exit mobile version