श्रद्धा हत्याकांड से लिया Idea… ताई के सिर पर हथौड़ा मारकर की हत्या, फिर स्टोन कटर से शव के 10 टुकड़े कर जंगल में फेंके

जयपुर। श्रद्धा वालकर हत्याकांड जैसा मामला जयपुर से भी सामने आया है। जहां भतीजे ने ही अपनी 64 साल की विधवा ताई की बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव के दस टुकड़े किया और जंगल में फेंक दिए। वहीं आरोपी को बयानों के मेल न खाने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी काफी पढ़ा-लिखा है और मनोरोगी लगता है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक ने अपनी ताई के सिर पर हथौड़ा मारा उसकी हत्या की है। इसके बाद पत्थर काटने वाले कटर से उसने शव के दस हिस्सें किए और जंगल में अलग-अलग जगह पर फेंक दिए। युवक का नाम अनुज शर्मा है जिसकी उम्र 32 साल है।

बाल्टियों और सूटकेस में पैक किए टुकड़े

आरोपी की ताई अपने परिवार के साथ रहती थी। जब वह घर पर चाय बना रही थी तब आरोपी ने उसके सिर पर हथौड़े से वार किया। फिर उसके शरीर के दस टुकड़े किए और बाल्टियों व सूटकेस में पैक करके जंगल में फेंक दिया। इस बीच जयपुर के पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि “आरोपी ने पहले गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी लेकिन उसके बयान मेल नहीं खा रहे थे। फिर हमें किचन में खून मिला और फिर सीसीटीवी में भी वह सूटकेस और बाल्टियां लेकर बाहर निकलते हुए देखा गया।”

प्यार की सीख देने वाला बना हैवान

जब ये वारदात हुई उस समय अनुज अपनी ताई के साथ अकेला था। मिली जानकारी के अनुसार जब ताई ने उसे दिल्ली जाने से रोका तो उसने उस पर हमला कर दिया। वहीं पुलिस ने बताया कि आरोपी मनोरोगी लगता है। उसे अपने किए पर पछतावा नहीं है। वह काफी शिक्षित है और इस्कॉन से जुड़ा हुआ है। जहां प्यार करने की सीख दी जाती है। लेकिन उसका इतनी जघन्य वारदात को अंजाम देना आश्चर्यजनक है।”

वहीं पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शव के कई टुकड़े बरामद कर लिए हैं। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसे अपनी ताई की हत्या के बाद उसके शव के टुकड़े करके उन्हें ठिकाने लगाने का आइडिया श्रद्धा वालकर हत्याकांड से आया। वह अपनी ताई की टोकाटाकी से परेशान था।

महिला कैंसर पीड़ित थीं

पुलिस उपायुक्त पारिस देशमुख ने बताया कि 11 दिसंबर को शहर के विद्याधर नगर थाने में एक महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। युवक अनुज शर्मा उर्फ अचिंत्य गोविंद दास ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी ताई सरोज शर्मा (65) दोपहर बाद दो-तीन बजे घर से मंदिर जाने की बात कहकर निकली थीं, जो अभी तक घर वापस नहीं आईं। महिला कैंसर पीड़ित थीं।

पुलिस को जांच के दौरान युवक पर शक हुआ। मामला संदिग्ध लगने पर अनुज शर्मा की तलाश की गई। जिसमें पता चला कि उसने गुमशुदगी दर्ज कराई और 13 दिसंबर को हरिद्वार और दिल्ली चला गया। पुलिस को जब पता चला कि अनुज अपने परिवार के साथ दिल्ली से जयपुर आ रहा है तो रूट लोकेशन के आधार पर उसे शहर में बीच रास्ते में ही पकड़ लिया।

बाथरूम में किए शव के 10 टुकड़े

अनुज शर्मा से गहनता से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि उसने शव के टुकड़े करने के लिए एक दुकान से पत्थर काटने वाला एक कटर खरीदा। इसके बाद बाथरूम में शव के 10 टुकड़े किए। उन्हें सूटकेस व बाल्टियों में भरकर कार से दिल्ली रोड पर जंगल में अलग-अलग जगह पर फेंक दिया।

पुलिस ने आरोपी को बीते शुक्रवार को गिरफ्तार किया। इसके अलावा वारदात में इस्तेमाल हथौड़ा, बाल्टी, कटर मशीन, सूटकेस और अन्य सामान भी बरामद कर लिए है।

Exit mobile version