Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Promotion नहीं मिला तो शख्स ने कर दी बॉस के पूरे परिवार की हत्या

Promotion नहीं मिला तो शख्स ने कर दी बॉस के पूरे परिवार की हत्या

माना नौकरीपेशे में प्रमोशन बेहद जरूरी होता है लेकिन कोई प्रमोशन न मिलने पर ऐसा खौफनाक कदम भी उठा सकता है ये शायद ही किसी ने सोचा होगा। दरअसल एक शख्स ने प्रमोशन ना मिलने से नाराज होकर बॉस और उसके पूरे परिवार को मार डाला। हैरत की बात तो ये है कि आरोपी को 8 साल बाद गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल आरोपी की उम्र 58 साल है।

आप अक्सर सुनते होंगे कि सैलरी हाइक और प्रमोशन न होने पर नाराज शख्स दूसरी नौकरी तलाश लेता है। लेकिन इस सनसनीखेज खबर पर आप सोचने पर मजबूर हो गए होंगे।

50 साल के शख्स ने की 4 हत्या

दरअसल ये कहानी है अमेरिका में नौकरी करने वाले 58 साल के फांग लु की है। जो सिर्फ प्रमोशन नहीं मिलने की वजह से कातिल बन गया और उन्होंने बॉस सहित 4 लोगों की हत्या कर दी। वहीं आरोपी मूल रूप से चीन का रहने वाला है। फांग लु ऑयलफील्ड सर्विसेज कंपनी Schlumberger में काम करता था।

आपको बता दें कि साल 2014 में बॉस माओये उनकी पत्नी मेइक्सी, 9 साल की बेटी और 7 साल के बेटे को अलग-अलग बेडरूम में मृत पाया गया था। इन सभी के सिर पर गोलियां मारी गई थीं।फांग लु को उसके बॉस माओये ने प्रमोशन के लिए रिकमेंड नहीं किया था। इस बात को लेकर वो बॉस पर भड़क उठा और बाद में उसने माओये समेत पूरे परिवार की हत्या कर दी।

बेइज्जती से नाराज हुए फांग

इसी बीच फांग ने पुलिस को बताया कि प्रमोशन के बजाय बॉस ने उसको भला-बुरा कहा था। इस कारण ऑफिस में उसकी काफी बेइज्जती हुई थी। फांग लु ने यह भी कहा कि वह दूसरे विभाग में ट्रांसफर चाहता था लेकिन बॉस ने मना कर दिया था।

जानकारी के मुताबिक फांग लु चीन से अमेरिका पहुंचा तो उसे 8 साल पुराने कत्लेआम के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद शख्स से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान हत्या की वजह सुनकर पुलिसवाले दंग रह गए। हालांकि कोर्ट में पेश किए गए दस्तावेजों के अनुसार फांग बार-बार अपने बयान बदल रहा है।

वहीं Houston Chronicle के रिपोर्ट के मुताबिक फांग लु को अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को से गिरफ्तार किया गया है। वो हत्या के बाद अमेरिका से भागकर चीन चला गया था। 8 साल बाद वापस लौटा तो पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

ये भी पढ़े-Begusarai Firing: पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, गोलीकांड  के चारों आरोपी गिरफ्तार

Exit mobile version