NOIDA: एक तरफ धर्म के नाम पर लोग जान और माल दोनों ही त्याग करने को तैयार हो जाते है और वही दूसरी तरफ कुछ रेस्टोरेंट्स ऐसे है जो धर्म को भंग करने में बिलकुल कसर नहीं छोड़ते. जी हाँ आपको बता दे की एक ऐसी है घटना नॉएडा के जाने – माने DLF मॉल में स्थित एक रेस्टोरेंट खाना खिलाने के नाम पर लोगों के धर्म से खिलवाड़ कर रहा है. और ऐसा हम नहीं बल्कि खुद इस रेस्टोरेंट के कस्टमर्स का कहना है. रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंची एक महिला का आरोप है कि रेस्टोरेंट की लापरवाही की वजह से उसका धर्म भ्रष्ट हो गया है. आप सोच रहे होंगे की ऐसा क्या हो गया. तो आपको बता दे की रेस्टोरेंट के कर्मचारियों से नाराज इस महिला की माने तो वो शुद्ध शाकाहारी है. लिहाजा रेस्टोरेंट में उन्होंने खाने में वेज ऑर्डर किया था. लेकिन रेस्टोरेंट की ओऱ से बिना बताए उन्हे नॉनवेज ऑर्डर सर्व किया गया. जिसे अनजाने में उन्होंने खा भी लिया. हालांकि जब महिला को इस बात का एहसास हुआ तो वो नाराज हो गई . क्योंकि रेस्टोरेंट की लापरवाही की वजह से अब उनका धर्म भ्रष्ट हो चुका था. पूरा मामला जानने के लिए देखे पूरी विडियो!
बता दें कि डीएलएफ मॉल में स्थित चीली रेस्टोरेंट के खिलाफ इससे पहले भी इस तरह के कई आरोप लग चुके है. जब रेस्टोरेंट के कर्मचारियों की ओर से ग्राहकों की भवनाओँ के साथ खिलवाड़ किया गया हो. इसी मामले को जाँच करने पहुची NEWS1इंडिया की टीम ने जब वहाँ के कर्मचारियों से बात करना चाहा तो वह कतराते हुए नज़र आए. अब सवाल यह उठता है की ये चिली रेस्टोरेंट की महज लापवाही थी या फिर जानबूझ कर कर्मचारियों द्वारा महिला को वेज के स्थान पर नॉनवेज खाना सर्व किया गया ये फिलहाल जांच का विषय है. लेकिन इसकी जिम्मेदारी जरूर रेस्टोरेंट की बनती है. क्योंकि अगर रेस्टोरेंट्स की ओऱ से ग्राहकों से एक्सपर्ट सर्विंज नाम पर उनसे खाने के लिए अच्छी खासी रकम बसूली जाती है तो खाने के प्रति उनकी भावनाओँ और उनकी धार्मिक आस्था का सम्मान करना भी रेस्टोरेंट की जिम्मेदारी होती है. लेकिन यहां तो चिली रेस्टोरेंट की ओर से ग्राहकों का धर्म ही भ्रष्ट किया जा रहा है.
अगर आप भी बाहर खाने पीने के शौक़ीन है तो रहिये सतर्क, खाना खाने से पहले चेक जरुर कर ले की आप क्या खाने जा रहे है क्योंकि ऐसी घटना आप को धर्म संकट में ला कर खड़ा कर सकती है.