नगर निकाय चुनाव में दोपहर के समय वी वी इंटर कालेज मतदान केंद्र में रालोद विधायक द्वारा समर्थकों के साथ पहुंचे जाने पर हंगामा खड़ा हो गया। विधायक ने आरोप लगाया की कुछ असामाजिक तत्व मतदान को प्रभावित करने का काम कर रहे थे। हंगामा बढ़ता देख सीओ सिटी के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर रालोद विधायक को हिरासत में ले लिया। वहीं पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से रालोद विधायक को देर शाम तक कोतवाली प्रभारी के कक्ष में बैठाए रखा गया।रालोद विधायक को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद थाने पर गठबंधन समर्थको का भारी हुजूम उमड़ पड़ा।
असामाजिक तत्वों का विरोध किया गया
गुरुवार को शामली में दोपहर 1 बजे तक शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो रहा था तभी वी वी इंटर कालेज में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा फर्जी वोटिंग करने की सूचना पर रालोद विधायक प्रसन्न चौधरी मतगणना स्थल पर पहुंच गए। जिनके द्वारा असामाजिक तत्वों का विरोध किया गया तो हंगामा खड़ा हो गया दोनो पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। सीओ सिटी बिजेंद्र भड़ाना मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक फर्जी मतदान करने वाले असामाजिक तत्व फरार हो चुके थे। जिसके बाद पुलिस ने विधायक प्रसन्न चौधरी को अकारण मतदान केंद्र पर घूमने व मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए हिरासत में ले लिया गया और रालोद विधायक सहित रालोद जिला अध्यक्ष वाजिद अली को भी कोतवाली प्रभारी के कक्ष में लाकर बैठा दिया गया।
रालोद विधायक को हिरासत में लेने की शबर से मचा हड़कंप
रालोद विधायक प्रसन्न चौधरी का कहना है कि पुलिस ने उन्हें हिरासत में नही लिया है वार्ता करने के लिए बुलाया गया है कुछ लोग मतदान को प्रभावित करने का काम कर रहे थे जिसका विरोध करने का काम किया गया है। रालोद विधायक को हिरासत में लेने की सूचना मिलते ही शहर में हड़कंप की स्तिथि बन गई ।गठबंधन प्रत्याशी विजय कौशिक भी उल्टे पांव थाने की तरफ दौड़ पड़े।गठवाला खाप के बाबा श्याम सिंह और महिपाल सिंह भी थाने पहुंचे और विधायक को हिरासत में लिए जाने पर विरोध जताया।