Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
आरोपी का खुलासा, पता था अंजलि गाड़ी के नीचे फंसी है

कंझावला हिट एंड रन केस में आरोपी का खुलासा, पता था अंजलि गाड़ी के नीचे फंसी है, इसलिए डर के चलते कई बार यू टर्न लिया और फिर…

कंझावला केस में पुलिस का नया खुलासा। जांच में आरोपियों ने गाड़ी के नीचे अंजलि के फंसे होने की बात कबूली। उन्होंने बताया इस हादसे के बाद उनकी कार ने कई बार यू टर्न लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने माना कि गाड़ी में तेज म्यूजिक चलने वाली कहानी झूठी थी।

गाड़ी में तेज म्यूजिक चलने वाली कहानी झूठी

दिल्ली के कंझावला केस में पुलिस आए दिन नए- नए खुलासे करके चौका रही है। बता दें कि इस मामले में अब एक और नया बड़ा खुलासा हुआ है। खबरो के अनुसार पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपियों ने गाड़ी के नीचे अंजलि के फंसे होने की बात कबूली है। आरोपियों का कहना है कि इस हादसे के बाद उन्होंने कई बार कार का यू टर्न लिया। क्योंकि हादसे के बाद वे काफी डर गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने माना कि गाड़ी में तेज म्यूजिक चलने वाली कहानी झूठी थी। बता दें की आरोपी अंकुश खन्ना को शनिवार को जमानत मिल गई। कोर्ट ने 20 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दी। कोर्ट ने कहा कि अंकुश को जांच में जरूरत पड़ने पर मदद करनी होगी।

31 दिसंबर की शाम को क्या हुआ?

इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम करने वाली 20 वर्षीय अंजलि 31 दिसंबर की शाम अमन विहार स्थित अपने घर से नए साल की पार्टी में शामिल होने के लिए निकली थी। 1 जनवरी की तड़के पुलिस को सूचना मिली कि ग्रे रंग की बलेनो एक शव को घसीट रही है। पुलिस को सुबह 4.11 बजे जोंटी गांव के हनुमान मंदिर के पास शव मिला। अंजलि के शरीर पर काफी चोट के निशान थे, कपड़े फटे हुए थे और दोनों पैर शरीर से अलग थे। बता दें कि अंजलि अपने परिवार की अकेली कमाने वाली थी लड़की थी। पहले 4 किमी घसीटने की बात सामने आई थी। बाद में यह भी खुलासा हुआ कि अंजलि के साथ उसकी दोस्त निधि भी थी और उसे मामूली चोटें आईं, लेकिन हादसे के बाद वह मौके से भाग गई थी।

मृतका की दोस्त ने भी कई खुलासे किए

खबरो के अनुसार पुलिस को मृतका की दोस्त ने बताया कि जब गाड़ी की टक्कर हुई तो वह काफी डर गई थी। जिसकी वजह से उसने किसी को कुछ नही बताया। मृतका की दोस्त का कहना है की हादसे में गलती कार चालको की थी। जब टक्कर हुई तो मेरी दोस्त कार वाली साइड गिरी और मैं दूसरी तरफ। मैं घबरा गई थी, इसलिए वहां से निकलकर सीधे घर पहुंची। वहीं, आरोपियों ने पुलिस को बयान में बताया की वह दोनो स्कूटी सड़क पर लहरा रही थी जिसकी वजह से टक्कर हुई। फिलहाल, पुलिस दोनों तरफ के बयानों की जांच कर रही है। बताते चलें की मृतका का एक साल पहले भी एक्सीडेंट हुआ था।

अधिक खून बहने के वजह से हुई थी अंजली की मौत

दिल्ली के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) एसपी हुड्डा ने बताया कि पोस्टमॉर्टम में लड़की के सिर, रीढ़ और बाएं फीमर पर चोटें और अधिक खून बह जाने से मौत होना बताया गया है। तो वहीं रेप की कोई पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। इससे पहले पुलिस ने खुलासा किया था कि स्‍कूटी पर पीड़िता के साथ उसकी सहेली भी थी। टक्कर के बाद मृतका कार में फंस गई और उसे 12 किमी तक घसीटा गया। पहले 4 किमी घसीटने की बात सामने आई थी। स्कूटी पर जो दूसरी लड़की थी, वह हादसे के बाद मौके से भाग गई। उसे भी मामूली चोटें आई हैं।

पुलिस ने वायरल किए OYO के फुटेज

बता दें कि जो सीसीटीवी पुलिस के सामने आया जिसमें 2 लड़कियां होटल से बाहर निकलती नजर आ रही है उस होटल की पहचान विवान ओयो के नाम से हुई है। अंजली ओयो होटल से निकलती नजर आ रही है और वह अपने घर में इकलौती कमाने वाली थी। वहीं बताया जा रहा है कि पीड़िता की मां की दोनों किडनी खराब थी। वह अपनी मां को किडनी देना चाहती थी। इस वजह से पुलिस अंजली को कैरेक्टर लेस साबित करने पर लगी है ताकि वह खुद को बचा सकें। वहीं पीड़ित की मां का कहना है कि युवती ने बहुत सारे कपड़े पहने थे। लेकिन जब उसका शव मिला तो वह पूरी तरह नेकेड था। परिवार वाले इसे मर्डर बता रहे हैं।

Exit mobile version