लखनऊ, उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी मिशन संपूर्ण कमल की तरफ बढ़ने के लिए रणनीति बनाती नजर आ रही है। जिसके चलते पिछले 3 दिनों से चल रही क्षेत्रीय कार्यसमिति की बैठक आज अपने अंतिम दिन अवध और कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की बैठकों के साथ संपन्न हो गई।
महा संपर्क अभियान को लेकर हुई चर्चा
जहां कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की बैठक की अध्यक्षता भूपेंद्र चौधरी करते हुए नजर आए वही अवध क्षेत्र की क्षेत्रीय कार्यसमिति की बैठक की अध्यक्षता महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने की बैठक में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के साथ केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों को किस तरीके से आमजन तक पहुंचाया जाए इसको लेकर चलाए जाने वाले महा संपर्क अभियान को लेकर चर्चा हुई साथी पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर होने पर उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी द्वारा महा संपर्क अभियान की तैयारियों को लेकर थी चर्चा हुई अवध क्षेत्र कार्यसमिति की बैठक बीकेटी में स्थित एसआर कॉलेज में हुई जिसकी अध्यक्षता महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह निकी उनके साथ उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी मौजूद रहे ।
बैठक में क्या हुआ?
बैठक में केंद्र सरकार के गरीब कल्याण के लिए समर्पित मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई किस तरीके से मोदी सरकार गरीबों के लिए राशन हर घर नल से जल ,पक्का मकान ,शौचालय और किसानों के लिए सम्मान निधि को भी व्यवस्था की गई है जिसको लेकर अब एक महा संपर्क अभियान चलाया जाएगा जिसको लेकर पूरी यूपी बीजेपी अपना कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार कर शीर्ष नेतृत्व भेजने की तैयारी कर ली है ।
30 मई से 30 जून तक चलाया जाएगा अभियान
महा संपर्क अभियान 30 मई से 30 जून तक चलाया जाएगा जिसमें आमजन से संपर्क संवाद और उन्हें भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का अनुशासन और परिश्रम का किस तरीके से दायित्व निभाते हैं यह भी बताया जाएगा इस अभियान में सभी सांसद विधायक पदाधिकारी पूर्व पदाधिकारी प्रदेश पदाधिकारी से लेकर मंडल स्तर तक के पदाधिकारी सम्मिलित होंगे .
इस अभियान के तहत प्रत्येक विधानसभा में केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों का सम्मेलन दी कराया जाएगा इसके साथ ही कल से यानी की भी और 21 मई को जिला कार्यसमिति तथा 22 23 और 24 मई को मंडल की कार्यसमिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी जिसके चलते इस महा अभियान को सफल बनाने की रणनीति को पूर्ण रूप से तैयार कर शिष्ट नेतृत्व को भेजा जाएगा आज लखनऊ में आयोजित अवध क्षेत्र कार्यसमिति की बैठक में पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य अनूप गुप्ता क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा सहित क्षेत्र के सांसद विधायक मध्य प्रदेश पदाधिकारी क्षेत्र पदाधिकारी और जिला अध्यक्ष जिला प्रभारी हुए शामिल ।