Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
इंडियन आइडल सिंगर फरमानी नाज के 'हर-हर शंभू' गाने पर बवाल,

इंडियन आइडल सिंगर फरमानी नाज के ‘हर-हर शंभू’ गाने पर बढ़ा विवाद, जानिए पूरा मामला

मुजफ्फरनगर: इंडियन आइडल फेम और यूट्यूब सिंगर फरमानी नाज ने इस बार के कांवड़ मेले में ‘हर-हर शंभू’ का एक गाना रिकॉर्ड कर उसे यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिया. आम लोग इस गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं तो वहीं देवबंद के कुछ मौलाना भी इसका विरोध करते नजर आ रहे हैं. लेकिन फरमानी का कहना है कि वह एक कलाकार हैं और उन्हें हर तरह के गानों को गाना पड़ता है.

दरअसल, मुजफ्फरनगर जिले के रतनपुरी थाना क्षेत्र स्थित मोहम्मदपुर माफी गांव की रहने वाली फरमानी नाज की शादी 25 मार्च 2017 को मेरठ के छोटा हसनपुर गांव निवासी इमरान से हुई थी. फरमानी के बेटे के गले में बीमारी थी, जिसके चलते उसके ससुराल वाले उस पर मायके से पैसे लाने का दबाव बनाते थे.गांव में बाहर से कुछ लोग वीडियो बनाने आते थे. एक दिन उसने फरमानी को गाते हुए सुना जो उन्हे बहुत अच्छा लगा.

उन्होंने फरमानी का गाना रिकॉर्ड किया और यूट्यूब चैनल पर डाल दिया. जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. इस दौरान फरमानी इंडियन आइडल में भी गईं थी. जहां से बच्चे की तबीयत खराब होने के कारण उन्हें वापस आना पड़ा. जिसके बाद फरमानी यूट्यूब सिंगर बनकर सामने आईं. अब फरमानी पोषण गीत गाकर ही अपने बच्चे की परवरिश करती हैं.

हर हर शंभू गाना यूट्यूब पर काफी वायरल

फरमानी विवादों में आ गईं जब उन्होंने कावड़ यात्रा के दौरान शिव शंभू का एक गाना रिकॉर्ड किया और यूट्यूब चैनल पर डालकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसे जनता ने खूब सराहा, वहीं देवबंदी मौलवियों द्वारा भी इसका विरोध किया जा रहा है.

भक्ति गीत भी गाती है और कव्वाली भी.

मां ने बताया कि वह अपने बच्चे की परवरिश के लिए यह सब कर रही हैं. वह भक्ति गीत और कव्वाली भी गाती है. कुछ लोगों को यह बात अच्छी नहीं लग रही है. हालांकि फरमानी नाज ने साफ कर दिया है कि वह एक कलाकार हैं और सभी तरह के गाने गाने पड़ते हैं.

गैर इस्लामी गतिविधियों से बचना चाहिए- मौलाना

उधर, मौलाना मुफ्ती अरशद फारूकी ने फरमानी नाज का नाम लेते हुए कहा कि मुसलमानों को किसी अन्य धर्म की शिनाख्त वाले कार्यों से मुसलमानों को परहेज करना चाहिए. क्योंकि इस्लाम धर्म में इस तरह की क्रियाकलापों पर सख्त मनाही है. मुसलमानों को गैर इस्लामी गतिविधियों से बचना चाहिए।

ये भी पढ़ें – विधान परिषद की दो सीटों के लिए SP-BJP प्रत्याशियों ने किया नामांकन

Exit mobile version