Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
पैकेज के साथ IRCTC कराएगा ऊटी और कूर्ग की हवाई यात्रा

पैकेज के साथ IRCTC कराएगा ऊटी और कूर्ग की हवाई यात्रा, किफायती दामों में घूम सकेंगे आप

इंडियन रेलवे कैटरिज्म एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने लखनऊ से मैसूर, ऊटी, बेंगलुरु और कुर्ग के लिए हवाई यात्रा पैकेज लॉन्च किया है।

लखनऊ: इंडियन रेलवे कैटरिज्म एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने लखनऊ से मैसूर, ऊटी, बेंगलुरु और कुर्ग के लिए हवाई यात्रा पैकेज लॉन्च किया है। 19 जून से 25 जून तक के इस पैकेज में लखनऊ से बेंगलुरु जाने की व्यवस्था फ्लाइट से होगी, ठहरने की व्यवस्था थ्री स्टार होटल में की जाएगी। स्थानीय भ्रमण एसी वाहनों से कराया जाएगा।

आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि मैसूर में देवी चामुंडी को समर्पित एक प्राचीन हिंदू मंदिर चामुंडी मंदिर, बृंदावन गार्डन, मैसूर पैलेस और वाडियार राजवंश का आधिकारिक निवास, ऊटी में बांदीपुर नेशनल पार्क को देखने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा ऊटी में चाय की फैक्ट्री, मोम संग्रहालय, रोज़ गार्डन सुरम्य, ऊटी झील में नाव की सवारी का पर्यटक लुत्फ उठा सकेंगे।  भारत का स्कॉटलैंड कहे जाने वाले कुर्ग में पाइन फ़ॉरेस्ट शूटिंग स्पॉट और 9 मील शूटिंग पॉइंट का वेनलॉक डाउन, दुबारे एलिफेंट कैंप का दौरा, कुशल नगर में मठ के दर्शन, अभय जलप्रपात, राजा की सीट का भ्रमण कराया जाना शामिल है। बेंगलुरु में इस्कॉन मंदिर, विधान सभा, कर्नाटक उच्च न्यायालय (केवल बाहरी दृश्य), बेंगलुरु महल का भी पर्यटकों को भ्रमण करने का मौका मिलेगा।

क्या होगी पैकेज की कीमत

चीफ रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 39,050 रुपए का भुगतान करना होगा दो लोगों के एकसाथ रुकने पर प्रति व्यक्ति 41,100 रुपए खर्च करने पड़ेंगे. अकेले ठहरने पर 53,600 रुपए देने होंगे। 31 मई से पांच जून तक लखनऊ से नेपाल की भी हवाई यात्रा पैकेज चल रहा है. इसका पैकेज 38,800 रुपए से शुरू है। उन्होंने बताया कि जानकारी के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com और 8287930911, 8287930906, 8287930930, 8287930927 पर संपर्क कर सकते हैं।

Exit mobile version