नई दिल्लीः चीन अब भी अपने कारनामो से बाज नहीं आ रहा है ।सूत्रों के मुताबिक़ माना जा रहा है की चीन ने जो जमीन अवैध रूप से क़ब्ज़ा रखी थी उस पर चीन द्धारा पुल बनाने का काम भी चालू किया गया है। इतना ही नहीं बल्कि गलवन घाटी में चीनी झंडा फहराने का दुष्प्रचार किया है। चीन की इस शर्मनाक करतूत पर भारत के विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस कांफ्रेंस में ये भी कहा है की सुरक्षा को ले कर हर संभव कदम उठाए जा रहे है और इस अवैध कब्ज़े को भारत कभी भी स्वीकार नहीं करेगा।
भारत ने यह भी कहा है कि चीन जिस इलाके में पुल निर्माण कर रहा है, उस पर वह पिछले 60 वर्षों से गैरकानूनी तरीके से कब्जा जमाए हुए है और भारत ने इसे कभी स्वीकार नहीं किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि चीन के पुल बनाने के काम को हम करीबी रूप से जांच रहे है और जहां पर चीन उस पुल का निर्माण कर रहा है वो जमीन चीन ने 60 वर्षो से कब्ज़े में ले रखी है।
उन्होंने ये भी कहा है लगातार सीमा इलाको में बॉर्डर तथा रोड बनाने का काम तेज़ी से करवा रही है। पिछले 7 वर्षो में इंफ्रास्ट्रक्चर का बजट भी बढ़ा दिया गया है। उन्होंने ये भी कहा की इस से पहले इतने तेज़ी से सीमा पर कभी विकास नहीं हुआ है।
(उज्ज्वल चौधरी)