Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Indonesia: इंडोनेशिया में Football Match के दौरान भड़की हिंसा,

Indonesia: इंडोनेशिया में Football Match के दौरान भड़की हिंसा, स्टेडियम में बेकाबू हुए फैंस, 150 की मौत, कैसे शुरू हुआ विवाद

Indonesia Football Fans Clash: इंडोनेशिया (Indonesia) में एक फुटबॉल मैच के दौरान भयानक मंजर देखने को मिला. दरअसल यहां दो फुटबॉल टीमों (Football Teams) के समर्थक आपस में भिड़ गए, जिसके बाद यह झड़प इतनी हिंसक हो गई कि अब तक इसमें 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. प्रशंसकों के आपस (Fans Clash) में भिड़ने के बाद इंडोनेशिया पुलिस (Indonesia Police) हरकत में आई और कार्रवाई शुरू की.

इससे पहले पुलिस प्रशासन कुछ समझ पाता भीड़ बेकाबू हो गई. गुस्साए फैंस ने पुलिसकर्मियों पर भी हमला कर दिया. इस घटना में सैकड़ों लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. दरअसल यह फुटबॉल मैच (Football Match) इंडोनेशिया के एक बड़े स्टेडियम में Arema FC और Persebaya क्लब के बीच खेला जा रहा था. पूरा स्टेडियम दोनों टीमों के समर्थकों से खचाखच भरा हुआ था. मैच के दौरान एक टीम को तो हार का सामना करना था.

हारने वाली टीम के फैंस हुए बेकाबू

ऐसा ही हुआ जब एक टीम हार गई और इसे लेकर दोनों ही टीमों के फैंस के बीच झगड़ा-मारपीट शुरू हो गई. देखते ही देखते यह झगड़ा पूरे स्टेडियम में फैल गया और लोग आपस में भिड़ गए. वहां हालात ऐसे थे कि वहां मौजूद सुरक्षाबलों को किसी तरह अपनी जान बचाने को मजबूर हो गए. इस भड़की हिंसा को बढ़ता देख इंडोनेशिया के नेशनल आर्म्ड फोर्सेस (National Armed Forces) को मौके पर बुलाया गया पर तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

सुरक्षाबलों अपनी जान बचाने को मजबूर

किसी तरह सेना के जवानों ने दंगा कर रही भीड़ को स्टेडियम से बाहर निकाला. लेकिन स्टेडियम से बाहर निकलने के बाद भी हिंसा होती रही. इस भयानक हादसे के बाद अब इंडोनेशिया में चल रही बीआरआई लीगा 1 लीग को अगले 7 दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है. यह मैच पूर्वी जावा के कंजुराहन स्टेडियम (Kanjurahan Stadium) में चल रहा था. दंगों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और जमकर लाठीचार्ज किया.

इसे भी पढ़ें – Sambhal: Whatsapp से विदेशी गैंग को लीड़ करता था सरगना, 5 गिरफ्तार, 6 लग्जरी कार समेत तमंचे-कारतूस बरामद, ऐसे हुआ खुलास

Exit mobile version