Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Indore : फर्जी SDM बनने के लिए 200 रुपये दिहाड़ी पर रखा था गनमैन, इस महिला की जालसाजी है होश उड़ाने वाली

Indore : फर्जी SDM बनने के लिए 200 रुपये दिहाड़ी पर रखा था गनमैन, इस महिला की जालसाजी है होश उड़ाने वाली

इंदौर में एक महिला ने फर्जी एसडीएम बनकर बेरोजगारों को निशाना बनाते हुए करोड़ों की कमाई कर ली है। फर्जी एसडीएम बनकर रौब झाड़ रही महिला को क्राइम ब्रांच ने धर दबोचा है। वहीं, पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने महिला से पूछताछ के बाद बताया कि महिला का नाम नीलम पाराशर है। सागर की रहनेवाली नीलम पाराशर ने अधिकारी बनने के लिए कई परीक्षाएं दी थीं। परीक्षाओं में असफल होने के बाद महिला ने भोले-भाले लोगों को निशाना बना शुरू कर दिया।

वहीं, आपको बताते चले कि प्रदेश भर में जालसाज महिला को लोग एसडीएम मैडम के नाम से जानते थे। मैडम एसडीएम बन कर प्रदेश भर में घूम रही थी। रौब और रुतबा दिखाने के लिए महिला ने गाड़ी पर ‘मध्य प्रदेश सरकार’ बड़े-बड़े अक्षरों में लिखवा रखा था और साथ ही एक सुरक्षा गार्ड को 200 रोजाना की दिहाड़ी पर रखा था। सुरक्षा गार्ड पुलिस की ड्रेस और कमर पर पिस्टल लटकाए रखता था। महिला ने पिस्टल के नाम से खिलौना बाजार से खरीदा था। रुतबा देख हर कोई चौंक जाता और मैडम के इशारों पर चलने लगता। महिला ने रुतबा दिखाकर लोगों से करोड़ों की कमाई की। वहीं, आलीशान बंगला बनवा लिया। महिला लग्जरी लाइफ जी रही थी। हर दिन एक नए शिकार की तलाश में घर से निकलती और भोले-भाले लोगों को निशाना बनाती।

जिसके बाद महिला की जालसाजी का पर्दाफाश इंदौर के कलेक्टर कार्यालय में हुआ। गार्ड की नौकरी पानेवाला व्यक्ति महिला से मिले कागजात लेकर खुशी-खुशी इंदौर कलेक्टर कार्यालय पहुंच गया। व्यक्ति सरकारी स्टांप और सील के साथ फर्जी आदेश अधिकारियों को दिखाकर नौकरी की मांग करने लगा। कार्यालय में गार्ड की नौकरी के लिए कोई विज्ञप्ति नहीं निकाली गई थी। जिसके बाद अधिकारियों ने धोखाधड़ी के मामले को समझते हुए पीड़ित से रिपोर्ट दर्ज करवाई और क्राइम ब्रांच कार्यवाई करते हुए फर्जी एसडीएम अधिकारी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तारी के बाद महिला ने आलीशान घर की चाबी फेंक दी है। चाबी नहीं होने से पुलिस घर की तलाशी नहीं ले पा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि घर की तलाशी में सरकारी दस्तावेज, स्टांप, पैसे बरामद हो सकते हैं। पुलिस बहुत जल्द सर्च वारंट लेकर आरोपी महिला के घर की तलाशी लेगी।
आपको बता दें कि आरोपी महिला 100 से अधिक लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठग चुकी है। भोले-भाले लोगों को झांसा देकर महिला ने करोड़ों रुपए की कमाई की है। ठगी के शिकार लोग महिला की गिरफ्तारी के बाद अब सामने आ रहे हैं। शॉर्टकट के रास्ते से पीड़ित नौकरी पाना चाहते थे। शिकायतों के आधार पर जांच की जा रही हैं और आने वाले दिनों में कई और खुलासे होने की संभावना है।

पुलिस को उम्मीद है कि धोखेबाज महिला के साथ अपराध में उसके साथियों का भी हिस्सा होना संभव है। जिसके साथ ही आने वाले समय में पुलिस को बड़े खुलासे की उम्मीद है।

Exit mobile version