Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
IPL 2023: किसे क्या मिला? ये है सभी 11 AWARDS की लिस्ट, शुभमन ने जीती ऑरेंज कैप तो शमी को रहे पर्पल कैप होल्डर

IPL 2023: किसे क्या मिला? ये है सभी 11 AWARDS की लिस्ट, शुभमन ने जीती ऑरेंज कैप तो शमी को रहे पर्पल कैप होल्डर

31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम से शुरू होकर 30 मई को इसी मैदान पर चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत के साथ खत्म हुए IPL 2023 में कई खिलाड़ियों ने लाजवाब प्रदर्शन किया। फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराकर ट्रॉफी तो धोनी की CSK  ने जीती लेकिन पूरे टूर्नामेंट में अनेकों देसी और विदेशी खिलाड़ियों ने अपने खेल से लोगों का दिल जीता। इस रिपोर्ट में हम जानेंगे कि आखिर IPL 2023 खत्म होने के बाद किस खिलाड़ी को कौन सा अवॉर्ड दिया गया साथ ही ये भी जानेंगे कि किस टीम और खिलाड़ी को BCCI ने कितने रूपए दिए?

1 ऑरंज कैप होल्डर – ऑरेंज कैप IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को दी जाती है। IPL 2023 की ऑरेंज कैप गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को मिली। गिल ने पूरे सीजन 17 मैचों में कुल 890 रन बनाए।

2 पर्पल कैप होल्डर – पर्पल कैप IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को दी जाती है। IPL 2023 में गुजरात टाइटंस के गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कुल 28 विकटों के साथ पर्पल कैप जीती है।

3 इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट – ये अवॉर्ड टूर्नामेंट में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों को दिया जाता है। IPL 2023 के इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने हैं राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल। यशस्वी ने 14 मैचों में कुल 625 रन बनाए जिसमें 5 अर्धशतक और एक शतक भी शामिल है।

4 मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट – ये अवॉर्ड पूरे टूर्नामेंट के सबसे मूल्यवान और प्रभावित करने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है। आम भाषा में कहें तो प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड ही IPL का मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड होता है। इस बार गुजरात के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने ये अवॉर्ड जीता है।

5 गेम चेंजर ऑफ द सीजन –  अपने दम पर मैच बदल देने वाले खिलाड़ी को ये अवॉर्ड दिया जाता है। IPL 2023 के गेम चेंजर ऑफ द सीजन रहे शुभमन गिल। गिल ने एक या दो नहीं बल्कि 6-7 मैच अपने दम पर गुजरात टाइटंस को जिताए जिसमें मुंबई के खिलाफ क्वालिफायर 2 और बैंग्लौर के खिलाफ खेला गया लीग मैच अहम हैं। इन दोनों मैचों में गिल ने शतक जड़ा था।

6 बेस्ट स्ट्राइकर ऑफ द सीजन – ये अवॉर्ड पूरे टूर्नामेंट में सबसे बेहतर स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज को दिया जाता है। सबसे तेज गति से रॉयल चैलेंजर बैंग्लौर के लिए रन बनाने के लिए इस बार ये अवॉर्ड ग्लेन मैक्सवेल को मिला है। मैक्सवेल ने इस सीजन 183.49 के स्ट्राइक रेट के साथ टोटल 400 रन बनाए हैं।

7 बेस्ट कैच ऑफ द सीजन – ये अवॉर्ड सीजन में सबसे अच्छी कैच करने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है। इस बार की बेस्ट कैच की द सीजन ली है गुजरात टाइटंस के ही राशिद खान ने। राशिद ने लखनऊ सुपरजाएंट्स के खिलाफ हुए मैच में काइल मेयर्स का शानदार कैच पकड़ा था, राशिद का यही कैच, कैच ऑफ द सीजन बना।

8 लॉन्गेस्ट सिक्स ऑफ द सीजन – सीजन का सबसे लंबा छक्का लगाया  RCB के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने। डू प्लेसी ने लखनऊ सुपरजाएंट्स के खिलाफ बैंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 115 मीटर लंबा छक्का लगाया था।

9 मोस्ट फोर इन द सीजन – टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ी को ये अवॉर्ड दिया जाता है इस बार ये अवॉर्ड भी शुभमन गिल को ही मिला है जिन्होने पूरे सीजन 84 चौके लगाए हैं।

10 फेयरप्ले अवॉर्ड – खेल भावना दिखाने और खेल को ईमानदारी से खेलने के लिए हर मैच में हर टीम को अंपायरों द्वारा पॉइंट्स दिए जाते हैं अंत में जिस टीम के सबस ज्यादा अंक होते हैं उसी टीम को फेयर प्ले अवॉर्ड मिलता है। इस सीजन दिल्ली केपिटल्स भले ही पॉइंट्स टेबल पर नीचे रही हो लेकिन फेयर प्ले की लिस्ट में दिल्ली टॉप पर रही और अंत में दिल्ली केपिटल्स को ही फेयरप्ले अवॉर्ड मिला।

11 बेस्ट पिच एंड ग्राउंड ऑफ द सीजन – पूरे टूर्नामेंट की सबसे बेहतर पिच और ग्राउंड के लिए ये अवॉर्ड दिया जाता है इस बार ये अवॉर्ड मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और कलकत्ता के ईडन गार्डन स्टेडियम को दिया गया है।

किसे मिले कितने पैसे?

ट्रॉफी से लेकर अवॉर्ड तक किसे मिले ये तो हमने आपको बता दिया लेकिन अब जानिए कि किस अवॉर्ड के लिए किस टीम या खिलाड़ी को BCCI ने कितने रूपए दिए।

ऑरेंज कैप हो या फिर बेस्ट कैच ऑफ द सीजन, इन सभी अवॉर्डस् को जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को अवॉर्ड के साथ-साथ 10-10 साख रूपए भी दिए गए। इसके अलावा फेयरप्ले अवॉर्ड जीतने वाली टीम यानी दिल्ली केपिटल्स को भी 10 लाख रूपए मिले।

टूर्नामेंट जीतने वाली टीम यानी कि चेन्नई सुपरकिंग्स को कुल 20 करोड़ रूपए दिए गए वहीं रनर अप रही टीम यानी कि गुजरात टाइटंस को 12 करोड़ 50 लाख रूपए मिले।

इसके अलावा टूर्नामेंट की बेस्ट पिच और ग्राउंड के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और कलकत्ता के ईडन गार्डन स्टेडियम को 50-50 लाख रूपए दिए गए।

 

 

Exit mobile version