आतंकी संगठन हमास को मिटाने में जुटा इजरायल, कहा -अब पानी भी नहीं मांगेगा

Israel ने हमास के खात्मे के लिए गाजा पट्टी की घेराबंदी कर जो तबाही मचाई है, उसकी तस्वीरों दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई हैं

Israel

Israel ने हमास के खात्मे के लिए गाजा पट्टी की घेराबंदी कर जो तबाही मचाई है, उसकी तस्वीरों दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई हैं. बीते शनिवार को ताबड़तोड 5000 रॅाकेट  दागते हुए Hamas ने इस युद्ध की शुरूआत की थी  Hamas  और अब लग रहा है इजरायल (Israel) बदला लेते हुए इसे जल्द खत्म कर देगा.  इजरायल (Israel) डिफेंस फोर्स ने जानकारी शेयर करते हुए बताया है कि देश के अंदर घुसे हमास के 1500 आतंकियों को मार गिराया गया है .

जानिए क्या है सालों पुराना इतिहास?

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के बीच इस संघर्ष की शुरुआत प्रथम विश्व युद्ध के समय हुई थी. ओटोमन यानी उस्‍मानी साम्राज्य की हार के बाद ब्रिटेन ने फिलिस्तीन पर कब्‍जा हासिल कर लिया था. फिलिस्तीन में यहूदी, अल्पसंख्यक थे, जबकि अरब बहुसंख्यक थे. अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने ब्रिटेन को फिलिस्तीन में यहूदी मदरलैंड बनाने का काम सौंपा था.

सन् 1922 से 1947 तक पूर्वी और मध्य यूरोप से यहूदियों का पलायन बढ़ गया क्योंकि युद्ध और फिर द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान यहूदियों को उत्पीड़न और अत्याचारों का सामना करना पड़ा फिलिस्तीन के लोग शुरू से ही यहूदियों को बसाने के खिलाफ थे.

बता दें कि1929 में हेब्रोन नरसंहार में बहुत सारे यहूदी मारे गए थे, ये दंगा यहूदियों के बसने के खिलाफ हुए फिलिस्तीनी दंगों का एक हिस्सा था.फिलिस्तीन में जैसे-जैसे यहूदी बढ़ते गए कई फिलिस्तीनी विस्थापित होते गए और यहीं से दोनों के बीच हिंसा और संघर्ष की शुरुआत हुई।

यह भी पढ़ें :- इजराइल पर हुए हमले को लेकर पीएम मोदी ने प्रकट की गहरी संवेदना, कहा – हम एकजुटता से उनके साथ…

इजरायल के साथ खुलकर सामने आए पीएम मोदी 

शनिवार को हमास के इजराय (Israel)ल पर हमले के कुछ घंटे बाद ही पीएम मोदी ने ट्वीट कर आतंकी हमले की निंदा की. उन्होंने मंगलवार को इजरायली पीएम नेतन्याहू से बात भी.हमास के हमले के कुछ घंटों बाद ही पीएम मोदी ने एक्स (ट्टिटर) पर किए गए एक ट्वीट में कहा, ‘इस मुश्किल घड़ी में हम इजरायल के साथ एकजुटता से खड़े हैं

 इजरायल दूतावास का मैसेज हुआ वायरल

इजरायली इलाकों में सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच संघर्ष जारी है। 23 लाख की आबादी वाले गाजा पट्टी में इजरायल (Israel) की वायु सेना ने जवाबी हमले किए, जिसमें अभी तक 900 लोग मारे जा चुके हैं और 4,600 घायल हुए हैं। मरने वालों में 260 बच्चे और 230 महिलाएं शामिल हैं।

इसी बीच इजरायल के दूतावास का एक मैसेज वायरल हे रहा हैं. जिसमें उन्होंने कहा ‘धन्यवाद भारत! आतंकवाद की इस लड़ाई में हम जरूर जीतेंगे.

Exit mobile version