Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक के ठिकानों पर EOW...

जबलपुर: आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक के ठिकानों पर EOW का छापा, मिली करोड़ों की संपत्ति

जबलपुर। आय से अधिक संपत्ति मामले में EOW की टीम ने सोमवार सुबह बड़ी कार्यवाही की है। ईओडब्ल्यू की टीम ने जबलपुर में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति इमलई में सहायक प्रबंधक के घर और आफिस पर एक साथ छापा मारा है। शुरूआती जांच में ही टीम को प्रबंधक के पास आय से अधिक संपत्ति के दस्तावेज और प्रमाण मिले है।
जानकारी के अनुसार आदिम जाति सेवा सहकारी समिति इमलई में सहायक प्रबंधक पन्ना लाल उइके के खिलाफ EOW को आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी।

शिकायत मिलने पर इसकी जांच निरीक्षक मोमेन्द्र मर्सकोले से कराई गई, जिसमें कई साक्ष्य सामने आए। घटना की जांच एएसपी एवी सिंह द्वारा की जा रही है। प्रकरण की जांच में आरोपी द्वारा अर्जित संपत्ति एवं निवेश से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए न्यायालय से सर्च वारंट प्राप्त किया गया और सोमवार सुबह टीम ने योजना बनाकर प्रबंधक उइके के कुंडम स्थित आवास और कार्यालय में एक साथ छापा मारा।

ईओब्डल्यू की कार्यवाही जारी


फिलहाल ईओब्डल्यू की कार्यवाही जारी है। टीम उनके घर की तलाशी ले रही है। आरोपी के तहसील कुंडम के गांव जमगांव और आफिस आदिम जाति सेवा सहकारी समिति, इमलई में भी छानबीन की जा रही है। अब तक की जांच में आरोपित प्रबंधक के पास ग्राम जमगांव में दो मकान एरिया लगभग 4000 वर्गफुट, ग्राम इमलई में 3.55 हेक्टेयर कृषि भूमि, ग्राम जमगांव में 1.67 हेक्टेयर कृषि भूमि, ग्राम डोली में पांच एकड़ कृषि भूमि, ग्राम जमगांव में 1.38 हेक्टेयर कृषि भूमि, एक ट्रैक्टर, एक थ्रेसर 35 एचपी, पांच मोटरसाइकिल की संपत्ति की जानकारी मिली है।


अभी तक की जांच में सामने आया है कि वैधानिक स्रोतों से आय से करीब 218 प्रतिशत अधिक व्यय और संपत्ति अर्जित की गई है। प्रथमदृष्टया आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के सबूत पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक- 77 / 22 धारा 13 (1) बी, 13 (2) भ्रनिअ. 1988 संशोधित अधिनियम, 2018 पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया। टीम की कार्यवाही फिलहाल जारी है।

ये भी पढ़े-उज्जैन: श्रावण के अंतिम सोमवार पर चार रूपों में दर्शन देंगे बाबा महाकाल, मंदसौर में निकलेगी शाही सवारी

Exit mobile version