गर्मी की वजह से सबका बुरा हाल है. बढ़ती गर्मी की वजह से सब परेशान है. इसीलिए छत्तीसगढ़ में 8वीं तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग ने बुधवार को एक नया आदेश जारी किया। आदेश साझा करते हुए उन्होंने ये जानकारी दी कि 8वीं तक के स्कूल 17 जून तक बंद कर दिए गए हैं। हालांकि 9 से 12वीं तक के छात्र 15 जून से पूर्व की भांति संचालित होंगे।
गर्मी की वजह से बंद हुए स्कूल
सरकार के सचिव के. रवि कुमार ने आदेश जारी करते हुए लिखा ‘झारखंड राज्य में ज्यादा गर्मी को ध्यान में रखते हुए राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में 8वीं तक के बच्चों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। आपको बता दें, बढ़ती गर्मी की वजह से बच्चों के स्वास्थय में फर्क पड़ सकता है यही वजह है कि सरकार द्वारा ये फैसला लिया गया।