Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
J&K Employment Fair: रोजगार मेले में बोले PM मोदी, कहा-

J&K Employment Fair में बोले PM मोदी, कहा- 2019 से 30,000 सरकारी पदों पर भर्तियां हुई, आगे भी जारी रहेंगी

Jammu Kashmir Employment Fair: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) रोजगार मेले को संबोधित किया. जम्मू-कश्मीर रोजगार मेले को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, आज जम्मू-कश्मीर में 20 अलग-अलग जगहों पर 3 हजार युवाओं को सरकार में काम करने के लिए नियुक्ति पत्र सौंपे जा रहे हैं. आज नियुक्ति पत्र पाने वाले सभी युवाओं को बहुत बधाई देता हूं. हमें नई सोच के साथ काम करना है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, आने वाले दिनों में दूसरे अन्य विभागों में भी 700 से ज्यादा नियुक्ति पत्र देने की तैयारी ज़ोरों पर है. 21वीं सदी का यह दशक जम्मू-कश्मीर के इतिहास का सबसे अहम दशक है. जम्मू-कश्मीर अब नई व्यवस्थाओं में निरंतर विकास को आगे बढ़ा रहा है. प्रदेश में 2019 से अब तक 30,000 सरकारी पदों पर भर्ती हुई है. इनमें से करीब 20,000 नौकरियां बीते साल में दी गई हैं. अब समय पुरानी चुनौतियों को पीछे छोड़कर नई संभावनाओं का लाभ उठाने का है.

रोजगार मेले को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बताया कि, यह हमारे युवा ही हैं जो जम्मू कश्मीर में विकास की नई गाथा लिखेंगे. आज इस प्रदेश में रोजगार मेले का आयोजन बहुत विशेष है. जम्मू-कश्मीर में जिस तरह इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास हो रहा है, कनेक्टिविटी बढ़ रही है, आज जो नौजवान सरकारी सेवाओं में आ रहे हैं, उन्हें पारदर्शिता को अपनी प्राथमिकता बनाना है. मैं पहले जब भी जम्मू-कश्मीर के लोगों से मिलता था, उनका एक दर्द हमेशा महसूस करता था. जम्मू-कश्मीर के लोग भ्रष्टाचार से नफरत करते हैं.

इसे भी पढ़ें – Mann Ki Baat: ‘मन की बात’ कार्यक्रम में PM मोदी ने दी छठ की शुभकामनाएं, देशवासियों से साझा किए अपने विचार

Exit mobile version