देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल को 9 साल पूरे होने पर बीजेपी ने महा जनसंपर्क अभियान 30 मई से 30 जून तक चल रहा है। इसी कड़ी में जनता को सरकार की योजनाओं के बारे में व नौकरी का इंतजार कर रहे बेरोजगारों को नौकरी पत्र वितरण करने की कार्यवाही कर रही है। गोरखपुर जिले में भी आज 240 बेरोजगार युवाओं को नौकरी नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
गोरखपुर पहुंची अनुप्रिया पटेल
सरकार की उद्योग मंत्रालय की राज्यमंत्री और अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल आज गोरखपुर पहुंची थी। बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह में नौकरी नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरण मेले का आयोजन किया गया था। अनुप्रिया पटेल ने अपने हाथों से 240 युवाओं को नौकरी नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरण किए।
क्या बोली अनुप्रिया पटेल?
वहीं युवाओं ने भी देश के प्रधानमंत्री की सराहना करते हुए तारीफ की है साथ ही साथ इस कार्यक्रम में गोरखपुर के सदर सांसद रवि किशन भी मौजूद रहे अनुप्रिया पटेल ने कहा कि 2014 से लेकर के 2023 तक जो सरकार में कार्य किया है अभी तक किसी ने किया नहीं है और अब जनता के बीच में जाकर सरकार की योजनाओं को बताने का काम हम लोगों द्वारा किया जा रहा। विपक्षी तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री योग्य चेहरा किसका है विपक्षियों में और भ्रष्टाचार लूट खसोट विपक्षियों ने खूब किया अब उनकी लूट नहीं चल रही है जिसके कारण सरकार का विरोध कर रहे हैं।