Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
दिल्ली ट्रेड फेयर में जूस बन रहा लोगों की पसंद, भारतीय कंपनी BO Organic

दिल्ली ट्रेड फेयर में जूस बन रहा लोगों की पसंद, भारतीय कंपनी BO Organic Juice की स्टॉल पर लगी भीड़

वोकल फॉर लोकल और लोकल टू ग्लोबल’ की थीम के साथ दिल्ली में 41वां इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का शुभारंभ 14 नवंबर से हो गया है। इस मेले में 29 राज्यों के साथ-साथ सभी केंद्र शासित प्रदेश ने भी हिस्से लिया हैं। लेकिन इस बार ट्रेड फेयर में एक जूस की स्टॉल लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है। इस जूस की स्टॉल पर लोगों की काफी भारी भीड़ नजर आ रही है।

हेल्दी और लाभदायक जूस

इस दौरान जूस बनाने वाली कपंनी की डायरेक्टर छवि मल्होत्रा ने बताया कि इस बार उन्होंने भी ट्रेड फेयर में अपने ब्रांड का स्टॉल लगाया है। यहां कम कीमत में भी जूस दिया जा रहा है। जिसका अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। छवि ने आगे कहा कि हमारा जूस ऑर्गेनिक होने का कारण काफी हेल्दी और लाभदायक है।

वहीं हमारी कंपनी पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत और लोकल फॉर वोकल के साथ ही मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के अनुसार कर रही है। क्योंकि इस जूस में इस्तेमाल सारा सामान भारत में बना है। खुशी की बात है कि हमारे स्टॉल पर काफी ऑर्डर आ चुके हैं। हम चाहते है कि हमारा जूस हर ग्राहक तक पहुंचे।

जूस के 6 फ्लेवर

वहीं उन्होंने बताया कि जूस के 6 फ्लेवर है। जिसमें लीची, पाइनएप्पल, क्रीम, नारियल पानी, ऑरेंज और मैंगो शामिल हैं। जेली टाइप्स के फ्रूट्स के पार्ट्स ग्राहकों को हेल्दी और तरोताजा रखते है।

इस बीच जूस की दुकान पर पहुंचे साइंटिस्ट गुरू के नाम से प्रख्यात रमन योगी का जानकारी दी कि जूस बहुत शानदार है और ऑर्गेनिमक है। इस तरह के ब्रांड से लोगों को रोजगार मिलता है। ये आत्मनिर्भर भारत की ओर अच्छा कदम है जिसमें केंद्र और राज्य सरकारों को भी सहयोग करना चाहिए।  

व्यापार को बढ़ावा देगा व्यापार मेला

गौरतलब है कि हर साल देश की राजधानी में देश के व्यापार को बढ़ावा देने के लिए व्यापार मेला का आयोजन किया जाता है। सभी भारत क सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हिस्सा लेते है। जहां वें अपने राज्य की आर्थिक और संस्कृति की झलक पेश करते हैं। इस बार 12 देश इस मेला में हिस्सा ले रहे हैं। यह व्यापार मेला 14 नवंबर से शुरू होकर 27 नवंबर तक चलेगा।

Exit mobile version