Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
दिल्ली में फिर कंझावला जैसा कांड, कार ने स्कूटी सहित चालक को 350M

दिल्ली में फिर कंझावला जैसा कांड, कार ने स्कूटी सहित चालक को 350M घसीटा, तुरंत कार्रवाई करने पर किया थाना केशवपुरम स्टाफ हुआ सम्मानित

दिल्ली के केशवपुरम इलाके में कंझावाल कांड को दोराहया गया। जहां नशे में कार चला रहे चालक ने स्कूटी को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चालक और उसका साथी हवा में उछल गए। जिसमें से एक कार की छत से टकराकर सड़क पर गिर गया, तो वहीं दूसरा बोनट के ऊपर फंस गया और कार स्कूटी में फंस गई। दोनों को कार से साढ़े तीन सौ मीटर तक घसीटा गया। वहीं केशवपुरम पुलिस और पीसीआर वैन पर पुलिस ने चालक समेत 5 कार सवार आरोपियों को गिरफ्तार कर दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। 

पुलिस के सामने मारी कार ने स्कूटी को टक्कर

डीसीपी नॉर्थ-वेस्ट उषा रंगनानी ने जानकारी देते हुए बताया है कि 26-27 जनवरी की रात करीब 3 बजे केशवपुरम इलाके में दो पीसीआर वैन गश्त कर रही थी। एक वैन प्रेरणा चौक, तो दूसरी कन्हैया नगर के पास खड़ी थी। जब उन्होंने देखा कि एक कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी और स्कूटी सवार में से एक हवा में उछलकर कार की छत से टक्करा कर सड़क पर जा गिरा। जबकि दूसरे ने भी हवा में ऊंची छलांग लगाई और कार के बोनट के बीच फंस गया, जो टक्कर लगने से खुल गया था और स्कूटी कार के बंपर में फंस गई।

350 मीटर तक पीछा कर पुलिस ने कार चालक को पकड़ा

वहीं कार चालक ने कार को रोकने के बजाए मौके से भागने की कोशिश की और इंद्रलोक की तरफ जाने लगा। पीसीआर पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके से लगभग 350 मीटर की दूरी पर कार को किसी तरह से रोका। इसके बाद कार चालक और अन्य 4 लोगों ने मौके से भागने की कोशिश की, परंतु हेड कांस्टेबल सुरजीत सिंह और कांस्टेबल राम किशोर ने उनका पीछा कर चालाक सहित दो आरोपियों परवीन उर्फ सिल्ली और दिव्यांश पुरी को पकड़ लिया।

पांचों छात्र नशे की हालत में थे

बता दें कि दोनों पीड़ितों की पहचान कैलाश भटनागर और सुमित खारी के रूप में की गई है। दोनों दोस्त एक जींस बनाने की फैक्ट्री में कार्यरत हैं। पीड़ित कैलाश भटनागर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि पीड़ित सुमित खारी अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों ओम भारद्वाज, हर्ष मुद्गल और देवांश को भी पकड़ लिया। पूछताछ दौरान पता चला है कि सभी आरोपी छात्र हैं, जो एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद घूम रहे थे। मेडिकल जांच में पता चला कि सभी ने शराब पी रखी थी।

Exit mobile version