Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
कानपुर नगर निगम में तौफीक पिलाता था जूठा पानी और थूककर देता था खाना, ऐसे खुली उसकी पोल

कानपुर नगर निगम में तौफीक पिलाता था जूठा पानी और थूककर देता था खाना, ऐसे खुली उसकी पोल

उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर निगम में पार्षद कक्ष में तैनात संविदा कर्मी तौफीक की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। उसपर पार्षदों को जूठा पानी पिलाने और थाली में थूककर खाना देने का आरोप लगाकर पार्षदों ने जमकर हंगामा किया था। इसके साथ केयर टेकर का घेराव करके आक्रोश दर्ज कराया था। बताया जा रहा है कि आरोप तौफीक नाम के एक आउटसोर्स कर्मचारी पर लगा है जिसे अब नौकरी से निकाल दिया गया है। वहीं नगर निगम के ही एक अन्य कर्मचारी मुबीन पर इस पूरे मामले की जानकारी होने के बाद भी छिपाए रखने का आरोप लगा है।

तौफीक के खिलाफ FIR दर्ज करने की माँग

19 सितम्बर 2022 को एक पार्षद ने इस घटना की जानकारी होने पर आरोपित तौफीक के खिलाफ FIR दर्ज करने की माँग की थी लेकिन फ़िलहाल अभी तक कोई पुलिस कार्रवाई नहीं हुई है। कानपुर के वार्ड संख्या 91 के पार्षद राघवेंद्र मिश्रा द्वारा नगर आयुक्त को इस बाबत शिकायती पत्र प्रेषित किया गया। इस पत्र में उन्होंने लिखा था कि नगर निगम पार्षदों के कमरे में तौफीक, मुबीन, धर्मेंद्र कुमार और शिव कुमार नाम के कर्मचारियों की नियुक्ति है।

राघवेंद्र के मुताबिक इन सभी में तौफीक नाम का कर्मचारी पिछले 6 माह से पार्षदों के खाने और चाय-पानी में थूक रहा है। पार्षद राघवेंद्र मिश्रा ने आगे लिखा कि अन्य कर्मचायर्यों को इसकी सूचना होने के बाद भी उन्होंने इस घटना के बारे में नहीं बताया।

अपने इसी पत्र में पार्षद राघवेंद्र ने लिखा कि पार्षद कक्ष में विधायक जैसे कई अन्य गणमान्य लोग आते रहे हैं। शिकायती पत्र में आरोपित तौफीक पर कड़ी कार्रवाई की माँग की गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक पार्षद राघवेंद्र मिश्रा ने बताया, “हम पार्षद तौफीक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई चाहते हैं लेकिन हमारे सिटी मजिस्ट्रेट का रवैया इस मामले में ढुलमुल है।”

राघवेंद्र ने कहा, “हमारे खाने-पीने की चीजों में तौफीक के थूकने की जानकारी एक अन्य कर्मचारी मुबीन को थी लेकिन उसने हमसे ये बात छिपा कर रखी।” पार्षद के मुताबिक एक अन्य व्यक्ति द्वारा पार्षदों को 6 माह से थूके जाने की जानकारी मिली तब पूछताछ में तौफीक ने अपनी हरकत कबूल की और मुबीन ने भी उसकी पुष्टि की। बताया जा रहा है कि सबसे पहले नगर निगम की ही एक महिला कर्मचारी ने तौफीक को ऐसी हरकत करते देखा। उसके बाद भाजपा से जुड़े पार्षदों ने हंगामा कर दिया।

राघवेंद्र के मुताबिक तौफीक आउटसोर्स पर था इसलिए उसे नौकरी से निकाल दिया गया लेकिन मुबीन परमानेंट स्टाफ है जिसे कमरे से हटाया गया है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुबीन ने माना कि तौफिक गिलास में मुँह लगाने के बाद ही पानी पिलाता था और ज्यादातर वो जूठा पानी ही पार्षदों और अन्य आने वाले लोगों को पानी पिलाता था। तौफीक और मुबीन के अलावा पहले से तैनात 2 अन्य कर्मचारियों को भी हटा दिया गया है। फ़िलहाल जिन 2 नए स्टाफ की पार्षदों के कमरे में हुई है उनके नाम राहुल और कपिल हैं।

वहीं ऐसी खबरें पहले भी सामने आ चूंकी है, कोई रोटी पर थूक लगाकर बेचता है, कोई पानी पर थूकता है. सवाल यह है कि ऐसा करने का लोगों का मकसद क्या है?

Exit mobile version